Odisha Governor Inaugurates Campaign for Women at ORC

Gurugram ( Haryana ): The Women’s Wing of the Brahma Kumaris Organization started its campaign for women by organizing a lecture on “The Basis of Social Change: Women” at tje Om Shanti Retreat Center, Bhora Kalan, Gurgaon (Delhi region). It was inaugurated by the honorable Governor of Odisha, Prof. Ganeshi Lal.

Speaking on the topic of ‘Spiritual Insight as the basis of peace and happiness,” Honorable Governor said that spirituality is the basis of real peace and prosperity. The sole basis of strife in the world today is the lack of self knowledge. This is the biggest disease. Women empowerment is essential for social upliftment. Women power can make the impossible possible. Matter can be made with the power of thought. It is his good fortune to participate in this initiative of the Brahma Kumaris. The birth of a daughter is a divine gift. Those who commit crime against women should not be spared.

BK Brij Mohan, Additional Secretary of the Brahma Kumaris, said that being mentally strong is the way to women empowerment. Spirituality is the best way to achieve this. A healthy society is possible only when the women are powerful.

BK Chakradhari, Head of the Women’s Wing of the Brahma Kumaris, apprised the audience of the activities of the Women’s Wing. The aim of this campaign is to manifest the inherent power of women.

BK Asha, Director of Om Shanti Retreat Center, said that the Brahma Kumaris Organization is working towards re-establishing the lost prestige and honor of women in the society.

BK Bindu from Sirsa guided everyone in practicing Rajayoga Meditation.

Dr. Savita from Mount Abu coordinated the program.  Many women participated.

News in Hindi:

उड़ीसा के राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल जी ने हरी झण्डी दिखाकरमहिला अभियान का किया शुभारंभ

आध्यात्मिकता ही सुख-शांति का आधार – प्रो. गणेशीलाल जी

गुरूग्राम:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भोड़ाकला स्थित ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर में ‘समाज परिवर्तन का आधार – महिला’ विषय पर संस्था के महिला प्रभाग द्वारा महिला अभियान की शुरूआत हुई। अभियान का शुभारंभ उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो.गणशीलाल जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर हुआ। शांति एवं खुशी का आधार आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि विषय पर बोलते हुए प्रो. गणेशीलाल जी ने कहा कि आध्यात्मिकता ही वास्तव में सुख-शांति की जननी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी बीमारी स्वयं की पहचान न होना है और इसी से सारे झगड़े उत्पन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं की वास्तविक पहचान ही मानव को शांति एवं खुशी का अनुभव करा सकती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए नारी सशक्तिकरण ज़रूरी है। महिलाओं में वो शक्ति है जो अंसभव को भी संभव कर सकती है। उन्होंने कहा कि विचारों की पराकाष्ठा से पदार्थ का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये मेरा परम सौभाग्य है जो ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित इस प्रकार के अभियान में सम्मिलित हुआ। उन्होंने कहा कि हम ब्रह्म को परिभाषित तो कर सकते हैं लेकिन बेटियों को नहीं। क्योंकि बेटियां पैदा नहीं होती, वो तो अवतरित होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय बेटियों के साथ अपराध करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

संस्था के अतिरिक्त सचिव बी.के.बृजमोहन जी ने कहा कि महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए उन्हें मानसिक रूप से सशक्त  करने की आवश्यकता है। आध्यात्मिकता के द्वारा ही महिलाओं में आत्मिक शक्ति को जागृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है।

संस्था के महिला प्रभाग की अध्यक्षा बी.के.चक्रधारी ने अपने संबोधन में प्रभाग के द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में आत्म-शक्ति को जागृत करना है। महिलाओं के खोए सम्मान को दोबारा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन्हें श्रेष्ठ संस्कृति की पहचान दिलाकर, सामाजिक मूल्यों का समग्र विकास करना है।

ओ.आर.सी की निदेशिका आशा दीदी ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि संस्था महिलाओं को पुन: उनके उसी श्रेष्ठ और सर्वोच्च सम्मानीय स्तर पर ले जाने का कार्य कर रही है। सिरसा से पधारी बी.के. बिन्दु ने राजयोग के अभ्यास द्वारा सबको शांति की गहन अनुभूति कराई।

कार्यक्रम का संचालन माउन्ट आबू से पधारी डा.सविता ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।

Subscribe Newsletter