Radio Madhuban Celebrates 8th Anniversary

Shantivan, Abu Road, Rajasthan: Radio Madhuban is the only Community Media of Brahma Kumaris, that came into existence on 18/1/2011. 8th Anniversary was celebrated at their Head Quarters, Shantivan in Abu Road, Rajasthan.

Every year with a special theme to follow, it is being celebrated. With the same objective this year it is “Co-operation”, for which Radio Madhuban has decided to seek from local Communities. All their future programs will be centred on Communal Co-operation for the upliftment of the Society. It is because very essential in every sphere of life.

The 8th Anniversary celebrations commenced with enthusiasm and high spirits by lighting the lamps by the Honourable Guests who were welcomed onto the dias by Radio Jockey Shubhasri.

Various colorful and inspiring cultural items were presented to make the function attractive which were directed by RJ Vishal in a unique and wonderful way. Children of community performed dances so lovingly that spectators lost themselves enjoying. There were Rajasthani and Folk dances. Some Solo songs were rendered. The young artists of Radio Madhuban especially the junior Radio Jockeys, enacted a special playlet which was greatly liked by all. It was mainly to motivate the people to get liberated from their addictions. The other participants were Model School, Revdar; Keshav Bal Vidyalay; Jagdish and K C Jinger etc. All the artists were given prizes to encourage them.

Radio Jockey Shubhasri spoke on Importance of the “Power of Co – operation”, and all the special and main event was guided by her.

At the onset of the function the Director of Radio Madhuban, BK Karuna said, “In order to eliminate the darkness of addictions, events will be prepared in this year, with the involvement of the community and our efforts of last 8 years, to uplift people and the society, will be kept progressing ahead.

Next BK Yashwant Patil, Radio Station Head, read out the details of the activities, conducted under his guidance, before the audience.

Main attraction of the celebration was presence of Radio Jockeys of different places in Rajasthan, RJ Amit, RJ Ajay, RJ Anshuman and RJ Rahul who is the Jockey of 92.7 Radio Big FM. All of them told about their own personal inspirations that made them as Radio Jockey. They highly praised all the programs broadcasted by the Radio Madhuban, involving the local people.

RJ Amit praised and encouraged the local communities to heartily co-operate in the making and broadcasting the programs by Radio Madhuban who are doing it with a noble cause.

To keep the participants spirited, RJ Swarnalata conducted a Quiz Game for all, “Antara Suno aur Mukhda Panchano” means “Listen Music and Make out the Song”, which was very entertaining.

During the function a Journal was released by the guests, containing the information of all activities performed by Radio Madhuban, named “Community Outreach Service Report”. One more book, “Arpan”, a collection of poems written by Radio Jockey Ramesh, was also released. After that a short Feature Film “Kalyani” was also got released by the guests, produced by Radio Madhuban and Om Shanti Productions.

Special Guests of this occasion BK Bharat, Chief Engineer of Shantivan,; Mr. Poonam Singh, Block Education Officer, Revdar,; Mrs. Kranti Rathore, Rajpatrit Officer, Samagra Shiksha Abhiyan, Abu Road,; Mr. Virendra Trivedi, Block Co-ordinater (Literacy), Abu Road,; BK Manju, Senior Rajyoga Teacher all of them also inspired the audience who came from different parts of community.

The 8th Anniversary celebrations came to an end after 3hours of entertainment and enjoyment with the Goodwill gesture of Radio Madhuban, that it will continue to fulfill the aspirations of it’s Golden Journey, with full Co-operation of the locals, to uplift the community and to provide more and more entertainment to the society in future.

In Hindi:

रेडियो मधुबन 90.4 एफएम की 8 वीं वर्षगांठ

रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम. की 8वीं वर्षगांठ 20 जनवरी 2019 को हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी  ।

18 जनवरी 2011 को रेडियो मधुबन ब्रम्हाकुमारीज़ का एकमात्र सामुदायिक रेडियो स्टेशन के रूप में उभरा। हर वर्ष की तरह इस साल की वर्षगांठ भी एक खास विषय (थीम) ‘सहयोग’ पर आधारित थी। जीवन के हर क्षेत्र में सहयोग की शक्ति का बहुत महत्व है। तभी रेडियो मधुबन की 8 वीं वर्षगांठ पर ‘ सहयोग’ इस महत्वपूर्ण शक्ति पर जोर दिया गया।

20 जनवरी 2019 को 8 वें वार्षिक महोत्सव की शुरुवात ठीक निर्धारित समय दोपहर 2:00 बजे हुई। इस उपलक्ष पर विभिन्न रंगारंग तथा उत्साहवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन आर.जे. विशाल ने अनोखे व निराले अंदाज में किया साथ-साथ समुदाय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य से समा बांध दीया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थानी व अन्य लोक नृत्य के साथ-साथ एकल गीत भी प्रस्तुत किए गए। रेडियो मधुबन के बाल कलाकारों नेखासकर जूनियर आर.जे.स ने एक विशेष नाटक की प्रस्तुति की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह नाटक समाज को नशे से मुक्त करने के लिए प्रेरणा का स्रोत था। कार्यक्रम के अन्य प्रमुख आयोजन  रहे मॉडेल स्कूल रेवदार , केशव बाल विद्यालय, जगदीश, के.सी.जिंगर आदि । सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

8वीं वर्षगांठ के उत्सव के मुख्य तथा विशेष कार्यक्रमों का संचालन आर.जे. शुभाश्री ने किया। उन्होंने सहयोग शक्ति के बारे में बात करते हुए सभी आमंत्रित अतिथिगण का मंच पर स्वागत किया। सबसे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडियो मधुबन के निदेशक बी.के. करुणा भाई जी ने कहा की आने वाले इस वर्ष में हम नशे के अंधेरे को दूर करने हेतु समुदाय की भागीदारी के कार्यक्रमों का निर्माण करेंगे और 8 वर्षों के सामुदायिक उत्थान के प्रयास ऐसे ही आगे जारी रहेंगे। तत्पश्चात रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड बी. के. यशवंत पाटिल जी ने उनके  मार्गदर्शन से संपन्न हुए सामुदायिक उत्थान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रोजेक्ट की संक्षिप्त जानकारी मुख्य अतिथिगण तथा उपस्थित सभा को दी।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहे राजस्थान के अलग-अलग शहरों से पधारे आर.जे. अमित, आर.जे. अजय, आर.जे. अंशुमान और आर.जे. राहुल जो की 92.7 बिग एफ.एम. के रेडियो जॉकी हैं । उन्होने सभा को संबोधित करते हुए अपनी-अपनी आर.जे. बनने की प्रेरणाओं के बारे में बताया । उन्होने  रेडियो मधुबन सामुदायिक रेडियो केंद्र के द्वारा स्थानीय समुदाय की सहभागिता से प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की । आर.जे. अमित ने स्थानीय समुदाय को बढ़-चढ़कर रेडियो के कार्यक्रम के निर्माण एवं  प्रसारण में सहयोग देने का आह्वान किया और कई प्रेरणाए दी। इसी बीच दर्शकों में स्फूर्ति लाने के लिए आर.जे. स्वर्णलता ने “अंतरा सुनो मुखड़ा पहचानो” क्विज खेल में सबको शामिल किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा रेडियो मधुबन द्वारा स्थानीय समुदाय में की जा रही सेवाओं के समाचारों का संकलन “कम्यूनिटी आउटरीच सर्विस रिपोर्ट”का अनावरण किया गया । इसके बाद आर जे रमेश द्वारा स्वरचित कविताओं का संकलन “अर्पण” का भी अनावरण किया गया । इसी अवसर पर रेडियो मधुबन और ओम शांति प्रोडकशन द्वारा निर्मित  शॉर्ट फीचर फिल्म “कल्याणी” भी रिलीज़ की गयी ।

कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि  बी.के. भरत भाई, चीफ इंजीनीयर, ब्रह्माकुमारीज, श्री पूनम सिंग , ब्लॉक  शिक्षा अधिकारी, रेवदर, श्रीमती क्रांति राठोड़, राजपत्रित अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, आबू रोड , वीरेंद्र त्रिवेदी, ब्लॉक कोओर्डीनेटर (साक्षरता), आबू रोड और बी.के. मंजू , सीनियर राजयोगा टीचर, ब्रह्माकुमारिज ने भी संबोधित किया  और समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।

पूरे 3 घंटों तक वार्षिक महोत्सव का आनंद उठाने के बाद कार्यक्रम की समाप्ति शुभ भावना से हुई कि इस नवें  वर्ष में रेडियो मधुबन अधिक से अधिक समुदाय के सहयोग के सुनहरे सफर को निरंतर बढ़ाते जाएगा तथा रेडियो मधुबन हर पल समाज की उन्नति और समुदाय के उत्थान एवं मनोरंजन के प्रति जागरूक एवं तत्पर रहेगा ।

Subscribe Newsletter