Navratri and Golden Jubilee Celebration for Dedicated BK Sisters

Shastripuram, Agra ( Uttar Pradesh ): On the occasion of Navratri at the Shastripuram branch of the Brahma Kumaris, there was a get-together program of all BK sisters, including group yoga and golden jubilee, in which BK Asha, Director of the Delhi Om Shanti Retreat Center, was the chief guest. Dedicated sisters of the Agra region along with about 250 dedicated sisters from Aligarh, Hathras, Nainital, Koshikala, Hardwaganj, Bharatpur, and Sadabad regions participated in this program.

BK Asha said that thinking is the only way to take oneself towards the downfall, whereas we can move ourselves forward by self-reflection.  There is only one formula to become full of all virtues, we just have to look at ourselves and eliminate our shortcomings. Brahma Kumari life means Shiva Shakti – fearless, selfless, leading a smooth life and fulfilling the best hopes of Father Shiva!

The task of world transformation is going on at a fast pace, so change yourself with all positive thinking and give your support in changing the world.

BK Madhu conducted the program along with BK Sarita, BK Tannu, and BK Shalu. BK Bharat presented a welcome song and dance.

The Golden Jubilee was also celebrated to commemorate the completion of 50 years in knowledge of BK Sarita, BK Madhu sister’s mother and father (BK Moolchand and BK Indra ), who have dedicated their services for the last 50 years following the concepts of divine knowledge yoga. 

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज की शाखा शास्त्रीपुरम सेवाकेंद्र पर नवरात्रि के उपलष्य  में  सभी बी.के बहनो  का स्नेह मिलन व सामूहिक योग का एवम गोल्डन जुबली का कार्यक्रम रहा जिसमे दिल्ली ओम शांति रिट्रीट की निर्देशिका आदरणीय आशा दीदी जी का आगमन हुआ।कार्यक्रम में आगरा छेत्र के समर्पित बहनों के साथ अलीगढ़ ,हाथरस,नैनीताल,कोशिकला,हरद्वागंज, भरतपुर,सादाबाद छेत्र की लगभग 250  समर्पित बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया!
 
आशा दीदी जी ने बताया कि परचितंन  करना ही स्वयं को पतन की ओर ले जाना है जबकि हुम् स्वचिंतन करके स्वयं को आगे बढ़ा सकते ,सर्वगुण सम्पन्न बनने के एक ही सूत्र है बस हमे स्वयं में झाँककर स्वयं की कमियों को खत्म करना होगा।ब्रह्माकुमारी जीवन का अर्थ है शिव शक्ति निर्भय,निःस्वार्थ, निर्विघ्न जीवन जीने वाली व शिव पिता की श्रेष्ठ उमीदों को पूरा करने वाली है!
विश्व परिवर्तन का कार्य तीर्व गति से चल रहा है इसलिए सभी सकारात्मक चिंतन से स्वयं को बदले एवम विश्व परिवर्तन में अपना सहयोग दें!
सरिता बहन  के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन बी के मधु बहन ने किया साथ ही तन्नू बहन ,शालू बहन व भरत भाई  ने स्वागत गीत एवम नृत्य प्रस्तुत किया ।
 
साथ ही बी.के सरिता बहन,बी.के मधु बहन के लौकिक माता जी पिता जी (बी.के मूलचंद व बी. के इंद्रा बहन ) जो कि ईश्वरीय ज्ञान योग की धारणाओं पर चलते हुए  पिछले 50 वर्षो से  समर्पित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है उनके ज्ञान में  50 वर्ष पूरे  होने के उपलक्ष्य में उनकी गोल्डन जुबली भी मनाई गयी!

Subscribe Newsletter