“My Rajasthan, Golden Rajasthan” Campaign by Brahma Kumaris

Abu Road ( Rajasthan): The Annual Executive Meeting of the Brahma Kumaris that concluded recently deliberated upon the service strategies and records of 20 different wings all over India. The service wings which are part of the Rajayoga Education and Research Foundation range from road safety, aviation and police to the soldiers in the Indian Army.  The Brahma Kumaris in the Rajasthan zone decided to organize a “My Rajasthan, Golden Rajasthan” campaign all over the state.

The focus of this campaign will be to improve the heart health of the state’s people by bringing lifestyle changes to conquer heart diseases. The preventive aspect of heart health will be highlighted. In addition, yogic farming, Swachh Bharat (Clean India) Mission, water conservation and drug de-addiction will also be part of the awareness drive. Road safety measures to prevent accidents will also be taught in collaboration with the State Transport Department.

The organization hopes to develop a positive and constructive attitude all over the country this year by means of a spiritual revolution. The annual meeting was led by General Secretary of the Brahma Kumaris BK Nirwair in the presence of Additional General Secretary BK Brij Mohan, Programs Manager BK Munni, Media Head BK Karuna, Executive Secretary BK Mruthyunjyaya, Shantivan Administrator BK Bhopal, BK Bharat, BK Amir Chand, BK Asha, BK Santosh, BK Chandrika and other senior executive members. A special team will be formed to encourage tree plantation and to promote environment protection.

News in Hindi:

स्वस्थ ह्रदय के लिए ब्रह्माकुमारीज चलाएगा ‘ म्हारो राजस्थान स्वर्णिम राजस्थान ‘ अभियान , सितंबर मे जयपुर से शुरूआत

ब्रहामाकुमारीज स्वस्थ ह्रदय अभियान के साथ ही नशामुक्ति ,यौगिक जैविक खेती के साथ अन्य विषयों पर करेंगे जागरूक

ब्रह्माकुमारीज की अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

शांतिवन /आबूरोड : ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से चल रहे पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार क सम्पन्न हुई । इस बैठक में संस्थान के बीस प्रभागों ने पूरे देश मे अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । सड़क सुरक्षा से लेकर शिपिंग एविएशन और पुलिस तथा सेना के जवानों के लिए भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की । इसके तहत राजस्थान जोन इस बार ‘म्हारो राजस्थान स्वर्णिम राजस्थान’  अभियान पूरे प्रदेश में चलाएगा । इस अभियान की खास बात यह है कि इस में पहली बार ह्रदय संबंधी बीमारियों से बचने और लाइफ स्टाइल को बेहतर कर ऐसी बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । इसकी शुरूआत सितंबर महीने में जयपुर में होगी । इसके साथ ही इस अभियान के माध्यम से जैविक योगिक खेती, स्वच्छता भारत मिशन ,जल संवर्धन ,जल संरक्षण और व्यसन मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके तहत प्रदेश के सभी शहरों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और प्रत्येक शहर में जाकर लोगों को इस अभियान के बारे में बताएँगे । इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संस्थान का यातायात एवं परिवहन प्रभाग ,सड़क सुरक्षा के लिए भी विशेष अभियान चलाएगा । इससे पूर्व दादी जानकीजी ने सभी को संबोधित करते हुए  कहा कि इस वर्ष देशभर में आध्यात्मिक क्रांति के जरिए लोगों में सकारात्मक माहौल पैदा किया जाए ,जिससे लोगों में आशा की किरण पैदा हो । इस कार्यकारिणी बैठक का संचालन ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बी के निर्वैर , अतिरिक्त महासचिव बी के बृजमोहन ने किया । इसमें ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बी के मृत्युंजय , मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बी के करुणा , उपाध्यक्ष बी के आत्मप्रकाश , शांतिवन प्रबंधक बी के भूपाल , बी के भरत , बी के अमीरचंद , बी के आशा , बी के संतोष , बी के चंद्रिका और बी के सुषमा समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे ।

आपदाओं के लिए बनेगी स्पेशल टीम , पर्यावरण के प्रति करेंगे जागरूक

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से योगिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा । आपदा प्रबंध को लेकर टीम गठित की जाएगी । इसके अलवा लोगो को पर्यावरण संरक्षण व पौधे लगाने के लिए अपील करेंगे ।

Subscribe Newsletter