“My country, my pride, my culture, my identity” : Brahma Kumaris Pachore

Pachore( Madhya Pradesh ): Brahma kumaris  Pachore organized a traditional project ‘Veshbhusa evam shuddh Ahar’ (costumes and pure diet)program on the theme of “Mera Desh Meri Shaan ,Meri Sanskriti Meri Pehechan”(My country, my pride, my culture, my identity)in the wake of Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki aur ( Amrit Mahotsav towards Golden India) which was inaugurated by Brahma Kumaris District in-charge BK Madhu, BJP Mahila Morcha’s District General Secretary Neelam Saxena, Navodaya Vidyalaya’s principal Girish Saxena Navdunia’s, Journalist Kamal Saxena and women president of District Congress by lighting the lamp.

On this occasion BK Madhu expressed that our culture is God and Goddess culture but by following the occidental culture we are drifted away from traditional civilization and culture but now Supreme soul has descended on this corporeal world to rejuvenate India again as Golden Satyugi deity kingdom. For this it is essential for all to awaken innate qualities like peace, purity, love and equanimity from within, only then will our country rise again to be the spiritual preceptor of the World.

Neelam Saxena suggested children to accept pure satvik home cooked food along with respectable life style while Principal Girish Saxena advised to awaken the innate qualities of the soul with the remembrance of the Supreme soul and to start auspicious work with spirituality.

Journalist Kamal Saxena recalling the soldiers deployed on our borders told that they withstand all types of weather to protect us and engaged in increasing the dignity of our country, so we must also imbibe highest values to glorify the fame of our country.

On this occasion Neelu Dubey expressed her good wishes and praised the activities done by Brahma Kumaris. At the end of the programme, Pachore Centre in charge BK Vaishali gave experience of the Supreme and expressed gratitude to all. Sonam and Lucky presented a patriotic dance. BK Surekha from Rajgarh successfully coordinated the programme.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज द्वारा”मेरा देश मेरी शान “कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पचोर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पचोर द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम भारत की ओर” थीम के अंतर्गत “मेरा देश मेरी शान मेरी ,संस्कृति मेरी पहचान” प्रोजेक्ट के अंतर्गत पारंपारिक ” वेशभूषा एवं शुद्ध आहार” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती नीलम सक्सेना नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश सक्सेना नवदुनिया के पत्रकार कमल सक्सेना एवं महिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर बीके मधुमेह कहां की हमारी संस्कृति देवी देवताओं की संस्कृति है लेकिन पाश्चात्य शैली का अनुसरण करते करते हम पारंपारिक सभ्यता एम संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं लेकिन वर्तमान में परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर पुन्हा भारत को स्वर्णिम सतयुग राष्ट्र बनाने का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं इसके लिए सभी को अपने संस्कारों के अंदर शांति पवित्रता प्रेम एवं समस्त था जिसे गुणों को जागृत करना जरूरी है तभी हमारा राष्ट्र पुनः विश्व गुरु बनेगा नीलम सक्सेना ने बच्चों को शुद्ध सात्विक घर में बना भोजन व मर्यादित जीवनशैली अपनाने की बात कही वही प्रिंसिपल गिरीश सक्सेना ने आत्मा के मौलिक गुणों को परमात्मा की याद से जागृत करने व शुभ कार्यों की शुरुआत आध्यात्मिकता से करने की बात कही पत्रकार कमल सक्सेना ने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को याद करते हुए कहा कि वह सभी प्रकार के मौसम है सहन करके हमारी रक्षा में तैनात देश की गरिमा को बढ़ाने में लगे हुए हैं तो हम सब को भी श्रेष्ठ गुणों को धारण कर देश की शान को बढ़ाना चाहिए इस अवसर पर श्रीमती नीलू दुबे ने भी अपनी शुभकामनाएं दी एवं ब्रम्हाकुमारीज के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे पचोर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी ने परमात्म अनुभूति कराई व आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कुमारी सोनम वह लकी द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन राजगढ़ से आई ब्रह्माकुमारी सुरेखा द्वारा किया गया।

Subscribe Newsletter