‘My Country, My Pride’ Cycle Rally by Brahma Kumaris Harpalpur

Harpalpur ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Harpalpur held a Cycle Rally for Heritage Sites of India under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project.  By waving the flag of the Supreme Soul,  the Cycle Rally was inaugurated.

BK Nanda of the Nowgong center; Mahendra Pal, Head of RSS branch in the area and Former BJP Mandal Head; Dr. Ghulam Ansari; Amit Aggrawal, Yuva Congress Leader; Surendra Parihar,  Mandal Head of Kisan Morcha; Rammu Gaurav Shukla, Congress Mandal Head; Balwan Singh Bundela, Head of Brihat Sehkari Samiti; Shivam Aggrawal; Raheesh Khan, Owner of India Physical Academy, along with his team, Pushpendra Payak, Journalist, and Kuldeep Verma, Journalist, were present on this occasion.  This Rally was taken to the ancient Shiv Dham Mandir. There, the program for ‘My Country My Pride’ was inaugurated with a candle lighting ceremony.

This ancient Shiv Dham temple is situated in Sarsed Village, Nowgong Tehsil, in Chhatarpur.  It is a symbol of the devotion of ancient Naga Kings, who had it made by engraving rocks. It attracts many devotees even now. It belongs to 6th Century AD and is surrounded by five water tanks which never dry up, along with an ancient cave.

BK Asha, In-charge of the Harpalpur service center, welcomed everyone with a Tilak and badge on this occasion. BK Nanda from the Nowgong service center,  while praising the Bharat Nation, inspired the youth of this country to make it ‘Dev Bhoomi’ again. She asked the youth in the audience to write letters in the name of the motherland.  Rakesh Pateria of Sarsed village felicitated the Brahma Kumaris sisters with shawls. Certificates were given to the participants by prominent citizens of the area. Godly gifts were given to all on this occasion.

News in Hindi:

हरपालपुर/हरपालपुर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत *मेरा देश मेरी शान*, *अनदेखा भारत* भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
*रैली का शिव ध्वज दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।*
 रैली में नौगांव सेंटर से ब्रम्हाकुमारी आदरणीय नंदा बहन जी एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य श्री महेंद्र पाल जी आर एस एस शाखा प्रमुख एवं पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष, डॉक्टर गुलाम अंसारी जी, श्री अमित अग्रवाल जी कांग्रेस युवा नेता, श्री सुरेंद्र परिहार जी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, श्री रम्मू गौरव शुक्ला जी काग्रेस मंडल अध्यक्ष ,श्री  बलवान सिंह बुंदेला जी बृहत सहकारी समिति अध्यक्ष, शिवम अग्रवाल , रहीश खान जी इंडिया फिजिकल एकेडमी के ओनर एकेडमी टीम के साथ मौजूद रहे साथ ही पत्रकार श्री पुष्पेंद्र पायक जी एवं पत्रकार कुलदीप वर्मा जी उपस्थित रहे । साइकिल रैली हरपालपुर से शिव धाम मंदिर तक निकाली गई वहां पहुंच कर दीप् प्रज्वलन  करके *मेरा देश मेरी शान* के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
हमारे देश में कई सारी कहानियां और बहुत सारा इतिहास है ।
ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से 60 किलोमीटर की दूरी नौगांव तहसील के ग्राम सरसेड में स्थित है जो हरपालपुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है सरसेड गांव छठवीं शताब्दी में नागराजाओं की राजधानी रही है इस गांव में बना शिव मंदिर पहाड़ की गोद में स्थित है जो पूरी तरह से पत्थरों को काटकर बनाया गया है नाग राजाओं की आस्था धर्म विश्वास का प्रतीक अनोखा शिव मंदिर भले ही खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर की तरह प्रसिद्ध ना हो पाया लेकिन सरसेड शिव मंदिर श्रद्धालुओं की जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है ।
यह शिव मंदिर बेहद प्राचीन है बताया जाता है कि छठवीं शताब्दी में भोलानाथ स्वयं प्रकट हुए थे और उनके ऊपर एक विशाल चट्टान शेषनाग की तरह स्थित है यह चट्टान हर साल ऊपर उठती जा रही हैं मंदिर के आसपास पहाड़ पर पानी के 5 कुंड है इन कुंडों का पानी कभी नहीं सूखता है भीषण गर्मी में भी यह भरे रहते हैं एक प्राचीन गुफा भी है जो अनेक वर्षो से बंद है यहां नाग शासक शिव उपासक हुआ करते थे अब भी यह मान्यता है की गुफा में आभूषणों का खजाना है जिससे लोगों का जाना वर्जित है।
इस दौरान हरपालपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के आशा दीदी ने तिलक एवं बैच लगाकर सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम मैं नौगांव सेंटर से  ब्रम्हाकुमारी आदरणीय नंदा बहन जी ने भारत देश की महिमा करते हुए युवाओं को भारत भूमि को देवभूमि बनाने के लिए प्रेरित किया इसके पश्चात सभी ने मातृभूमि के लिए पत्र लिखें। नगर के सम्मानीय गणमान्य  द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए इसके पश्चात ग्राम सरसेड के राकेश पटेरिया जी ने शॉल एवं श्रीफल से ब्रम्हाकुमारी बहनों का सम्मान किया ।
अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Subscribe Newsletter