‘My Bharat, Green Bharat’ Campaign Plantation Program By Brahma Kumaris

Jhohju Kalan( Haryana): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan in Charkhi Dadri district of Haryana, held a plantation program at Ambedkar Bhawan. This initiative was held by Ambedkar Samiti, Grameen Vikas Parishad and Brahma Kumaris under the ‘My Bharat, Green Bharat‘ Campaign of Brahma Kumaris Organization.

BK Vasudha, Incharge of the local Brahma Kumaris,  said that loving the environment is the way for well being of human race. The creator made nature as a balanced place with space for every creature.  But human greed has threatened this balance.  This has unleashed many natural disasters.

The inauguration of plantation activity in the premises of Ambedkar Bhawan was done by Anil Doodi, Superindent of Police, by planting a Peepal Tree sapling.  He said that a tree needs to be cared for like a son. While a son can turn out to be ungrateful,  a tree always gives back unconditionally.

Under this Campaign,  plantation was also done in village Tiwala. Manoj Dalal, HCS Officer,  while speaking on this occasion said that it is our duty to keep mother earth green by planting more trees. This will help us to face further natural calamities.  Plantation gives peace and happiness.  Brahma Kumaris Organization is working for human development and environmental conservation.

Rajendra Kumar, Head of Grameen Vikas Parishad(Rural Development Council), said that trees give us shade, food and oxygen. If we donot maintain a balance between development and environmental conservation,  our future generations will curse us.

Bishan Arya, Coordinator of this program,  while welcoming everyone said that it is the target of Ambedkar Samiti to make this Ambedkar Bhawan premises a beautiful garden with a multipurpose library by next Forest Festival.

News in Hindi:

प्रकृति से प्रेम ही प्राणी जगत के कल्याण का मार्ग है। अंबेडकर भवन झोझू कलां प्रांगण में पौधरोपण के अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने यह उदगार स्थानीय अंबेडकर समिति और ग्रामीण विकास परिषद व ब्रह्माकुमारीज द्वारा “मेरा भारत हरित भारत अभियान” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि परमात्मा ने सृष्टि के सभी जीवों की आवश्यकता का संतुलित प्रबन्ध किया है लेकिन मनुष्य का लालच इस सन्तुलन को बिगाड़ विभिन्न प्रकार की आपदाओं को निमंत्रण दे रहा है।। अम्बेडकर भवन प्रांगण में पीपल का पौधारोपण कर उप पुलिस अधीक्षक अनिल डूडी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री डूडी ने अपने सन्देश में पौधे को पुत्र के समान प्रेम की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि पुत्र कृतघ्न हो सकता है लेकिन पेड़ निस्वार्थ भाव से आपको आपके प्रेम का ऋण चुकाता है।
अभियान के अंतर्गत गांव तिवाला में वृक्षारोपण करते हुए एचसीएस अधिकारी भ्राता मनोज दलाल ने कहा कि बीयर लगाकर धरती मां को हरा भरा बनाना यह हम सभी का कर्तव्य है तभी आने वाली विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। वृक्षारोपण से जहां मन को शांति मिलती वही दिल में खुशी की लहरें उठती है। उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था मानवीय निर्माण के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से भी सुसज्जित करती है तभी तो बनेगा हमारा भारत देश स्वर्णिम ‌‌। इस अवसर पर ग्रामीण विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कहा कि एक वृक्ष हमें जीवनभर छाया, आहार और जीवन दायिनी ऑक्सिजन का भंडार का काम करता है। यदि विकास और प्रकृति के सन्तुलन को कायम नहीं रखा गया तो आने वाली पीढ़ियां अपने गले में ऑक्सिजन के सिलेंडर लिए घूमती अपने पूर्वजों को लालच के लिए कोसती रहेंगी।
कार्यक्रम के आयोजक युवा कार्यकर्ता बिशन आर्य ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि अम्बेडकर समिती का संकल्प है कि अगले वन महोत्सव तक यह प्रांगण सुन्दर बगीचा और भवन बहुउद्देशीय पुस्तकालय का नायाब नमूना पेश करेगा। इस अवसर पर चांद सिंह आर्य, कप्तान बलबीर सिंह, जगदीश राय, भूप सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह, राजेश मिश्री,मां. संजू, परिषद सचिव सुनील भाई, संजय एडवोकेट, ज्योति बहन, रविन्द्र, मास्टर मुकेश का विशेष सहयोग रहा।

 

Subscribe Newsletter