‘My Bharat Golden Bharat’ Campaign Journey Reaches Hathras

Hathras ( Uttar Pradesh ): The campaign bus of ‘My Bharat, Golden Bharat‘ of the youth wing of Brahma Kumaris reached Hathras to spread spiritual awareness. The message of positive thinking , meditation , cleanliness and powerful youth for a strong India was taken to all corners of the city. The bus stopped over at the forest department , Police Line , NCC Cadets and various other social organizations to share its message. The youth are a major focus for this campaign.

Co-operative attitude and good intentions make our relations smooth and root out envy and competition. These thoughts were shared by BK Pooja from Faridabad at police lines. The bus was welcomed at the forest department by its administrator Mr. S. R. Ojha and his deputy Mr. Jitendra Singh. BK Kaplesh who is heading the team on the campaign bus, addressed the gathering at this function.

This was followed by a scooter rally which accompanied the bus to police lines where it was welcomed by inspector Kamlesh Kumar. The whole police unit pledged to uphold moral values in addition to unity and discipline.The next stop was the residence of local legislator Mr. Harishankar Mahout , where the they were offered a warm welcome. The bus also made stopovers at various other spots including  Mr. Chandragupta Vikramaditya’s place. Its message of a powerful youth leading to a Golden Bharat was well received everywhere.

News in Hindi:

हाथरस (आनन्दपुरी कालोनी), उत्तर प्रदेश:

  • “मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ अभियान बस यात्रा की नगर में धूम
  • सकारात्मकत चितन, योगाभ्यास, स्वच्छता, सशक्त युवा से सशक्त भारत की अभिव्यक्ति द्वारा नगर में जागरूकता का प्रयास
  • वन विभाग, पुलिस लाइन के प्रशिक्षु, एन0सी0सी0 कैडिट और सामाजिक संस्थाओं के मध्य की गई विचारों की अभिव्यक्ति
  • युवाओं को सकारात्मक चिंतन देकर तनावमुक्त, व्यसन मुक्त बनाने के लिए अभियान सम्पूर्ण

भारत के भ्रमण पर निकला है। किसी भी कार्य को कार्य नहीं सेवाभाव से करने पर नहीं होगा तनाव ….

सबके प्रति दयालुता, समानता, सद्भाव के भाव हों तो तनाव हो नहीं सकता। एक दूसरे को उनके अच्छे कार्यों के प्रति ईष्र्या न करके उन्हें सद्भावनापूर्वक प्रोत्साहन करने से न केवल अच्छे कार्य करने वाले के अन्दर निपुणता आती है बल्कि उत्साह भी बढ़ता है और अच्छाईयाँ जीवन मूल्य के रूप में जीवन में आ ही जाती हैं। यह सविचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 21 प्रभागों में से एक युवा प्रभाग द्वारा “मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान बस यात्रा के अन्तर्गत हाथरस के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा पुलिस लाइन में सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद की बी0के0 पूजा बहिन ने व्यक्त किये।

इससे पूर्व हाथरस जंक्शन पर बस यात्रियों का स्वागत और जोरदार अगवानी बी0के0 मीना बहिन एवं बी0के0 जशोदा एवं अधिवक्ता किशनलाल ने की। तदुपरान्त वन विभाग पहुँचने पर रेंज अधिकारी एस0आर0 ओझा ने अपने सहयोगी सेक्शन अधिकारी जितेन्द्र सिंह, संजीव कुमार तथा अन्य चन्द्रभान, राजकुमार, रामसिंह, ऋषि कुमार आदि के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे बी0के0 कल्पेश भाई ने भी सम्बोधित किया। । तदुपरान्त हाथरस में ब्रह्माकुमारीज़ के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र के ब्रह्मावत्सों द्वारा दुपहिया वाहनों की एक रैली के रूप में बस यात्रियों का साथ निभाते हुए यात्रा पुलिस लाइन पहुँची जहाँ पी0टी0आई0 पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने यात्रियों की अगवानी की और स्वागत किया। मनोरजन कक्ष में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बी0के0 पूजा बहिन, कल्पेश भाई, किरन बहिन आदि ने सम्बोधित किया तथा पुलिसकर्मियों को एकता और अनुशासन बनाये रखने के साथ जीवनमूल्यों को अपनाये जाने की शपथ भी दिलाई बी0के0 राममोहन ने जोरदार नारे लगवाये।

इसके बाद यात्री सदर विधायक हरीशंकर माहौर के निवास पर पहुँचे जहाँ गुड्डू भाई आदि भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बस अभियान के यात्रियों का स्वागत किया। नगर भ्रमण पर निकली बस और यात्रियों का वीरेन्द्र कुमार बर्तन वाले, राजीव बैग होम, कपिल अग्रवाल, एस0एस0 इलैक्ट्रीकल्स से इंजीनियर अजय साहनी और , साहनी प्लम्बर पर अजय साहनी, नीवो के प्रदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य आदि ने स्वागत किया।

बस यात्रा का लक्ष्य युवाओं में सकारात्मकता, योगाभ्यास, स्वच्छता, सशक्त युवा से सशक्त भारत का रखा गया है।

 

Subscribe Newsletter