Mungeli Brahma Kumaris Honored for 32 Years of Godly Services

Mungeli ( Chhattisgarh ):The Brahma Kumaris service center of Mungeli celebrated 32 years of Godly services. On this occasion, Ms. Megha Mishra, Head of Jagriti Mahila Mandal (Awakening of Women Group), and Ms. Madhu Uppal felicitated center Incharge BK Seema with flowers and gifts.

Ms. Jaya Gupta, the All India Society for Electronics and Computer Technology (AISECT) manager, also felicitated BK Seema and BK Pushpa with a bouquet and a shawl. BK Seema, in her address, talked about the importance of meditation in today’s time. The emotions of impatience, haste, divisiveness, greed, competition,  jealousy and unfulfillment put a stress on the heart. Connecting to the Supreme Soul through Rajayoga meditation helps in escaping all negative tendencies.

A Godly food offering was distributed amongst all.  Women of the Jagriti Mahila Mandal participated in this program.

News in Hindi:

मुंगेली। जागृति महिला मंडल ने गुरुवार को मुंगेली जिले के गोल बाजार स्थित भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट भवन में 32 वर्षों से स्थापित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जाकर मंडल की अध्यक्षा मेघा मिश्रा, मधु उप्पल ने अपने सदस्यों के साथ संस्था प्रमुख सीमा बहिन, पुष्पा बहिन का पुष्प-गुच्छ व उपहार प्रदानकर सम्मान किया।

इसी क्रम में आईसेक्ट प्रबंधक जया गुप्ता ने भी सीमा दीदी, पुष्पा दीदी का सम्मान बुके व शाल ओढ़ाकर किया। इसके पश्चात सीमा दीदी ने वर्तमान समय को देखते हुए मेडिटेशन के विषय में बताया कि आज मनुष्य चारों तरफ से तनाव की जिंदगी जी रहा। भागदौड़, मेरा-तेरा, लालच, अपनों से प्रतियोगिता, ईष्या, असंतुष्टि, बेचैनी को दिल में बोझ की तरह ढो‌ रहा। इन सबसे मुक्ति पाने का रास्ता केवल अच्छे कार्य करते हुए शिव बाबा को याद कर मेडिटेशन का मार्ग की ज्ञान भरी बातें सिखाई।

उन्होंने कहा कि आत्मा एक सूक्ष्म ज्योति बिंदु के समान है। जो मनुष्य को परमात्मा से जोड़ने कार्य करता है। इसके पश्चात् सभी को शिव बाबा का भोग बांटा गया। उक्त कार्यक्रम में लक्षमी सोनी, कमल श्रीवास्तव, सुधा राजपूत, ममता ठाकुर, सरिता बाजपेई, सावित्री सोनी, प्रमिला चौरसिया, बीना ठाकुर, सुशीला श्रीवास्तव, कृष्णा बघेल, शीला जायसवाल, नूतन तिवारी आदि जागृति महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं।

Subscribe Newsletter