MP Rajya Sabha Praises ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project

Mandla ( Madhya Pradesh ): The Online telecast program of ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project was held at a bus stand situated at Vishwa Shanti Bhawan of Brahma Kumaris in Mandla. Sampatiya Uikey, Member of Parliament in Rajya Sabha from Mandla; Ashish Jhariya, District Head of BJP Yuva Morcha (Youth Front); Prof. Dr. Sharad Narayan Khare, Principal of Girls College;  and BK Mamta, In-charge of Brahma Kumaris in Mandla, were present.  Everyone watched the Live telecast of the launching ceremony of this project by the Prime Minister from Diamond Hall, Shantivan.  Later, the project was inaugurated in Mandla by a candle-lighting ceremony.

BK Omlata apprised the audience about this project.  She said that under this initiative of the Brahma Kumaris and the Government of India, 75 different programs will be held in Mandla from January to December this year, to mark 75 years of Indian Independence.

Sampatiya Uikey, MP Rajya Sabha, thanked the Brahma Kumaris Organization and appreciated this project.  She assured her support for all the programs scheduled to be held under this project for women,  youth and farmers.

Prof. Dr. Sharad Narayan Khare said that Brahma Kumaris teach people how to move from the Dark Age towards the Golden Age.  He thanked the Organization for this work. They work for soul consciousness and show the right path to humanity.  This project launched here today is important to take the Nation to heights of prosperity.

Aashish Jhariya, District Head of BJP Yuva Morcha, expressed his good wishes for this project.

BK Mamta, In-charge of Brahma Kumaris in Mandla, said that the members of Brahma Kumaris are working to elevate their characters for a Ram Rajya (Kingdom of Rama) or The Age of Righteousness by spiritual discipline since the past 85 years.  It is heartening to see that the Government of India has also come forward for this work. By the means of this ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project, Bharat will once again be known as the Vishwa Guru or the World Teacher.  We will organize many programs in the Mandla District under this project.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला में ”आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” से शुभारंभ किए जा रहे प्रोजेक्ट का ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया। यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने भी संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी एवं संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेडी जी साथ में अन्य मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हमारे सभी कार्यक्रमों के शुभारंभ समारोह का उद्घाटन व संबोधन किया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कार्यक्रम मंडला के ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्य सेवाकेंद्र बस स्टैंड के  “विश्व शांति भवन” में भी किया गया।
ब्रह्माकुमारी संस्थान मंडला पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी राज्यसभा सांसद माननीय संपत्तिया उइके जी, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भ्राता आशीष झारिया जी ,गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल भ्राता प्रोफेसर डॉ. शरद नारायण खरे जी  एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम  में सर्वप्रथम सभी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूरा ऑनलाइन कार्यक्रम देखा।
उसके बाद मंडला जिले में भी इस प्रोजेक्ट के कार्यक्रम को दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। साथ ही सभी भाई बहनों ने भी मोमबत्ती जलाकर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
सभी मंचासीन अतिथियों का बैच लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी जी ने आज के आयोजित कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया कि 75वी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज संस्थान भी भारत सरकार के साथ मिलकर आजादी के ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक हर तरह के 75 कार्यक्रम आयोजित करेगी। मंडला में भी इस वर्ष 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
माननीय संपतिया उइके जी ने सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी संस्थान के लाखों ब्रह्माकुमार भाई बहनों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” प्रोजेक्ट की बहुत सराहना की, साथ ही उन्होंने कहा की अमृत महोत्सव के जितने भी 75 कार्यक्रम किए जाएंगे जिनमें किसानों मातृशक्ति युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनमें पूर्ण सहयोग रहेगा।
प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ईश्वर, जीवन के बारे में, कलयुग में सतयुग कैसे लाया जाए यह ब्रह्माकुमारीज संस्थान में बताया जाता है जिसके लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को बहुत-बहुत धन्यवाद धन्यवाद दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्रह्माकुमारी संस्था जो मानवता का मार्ग दिखाती है यह नैतिकता का पाठ पढ़ाती है यह हमारे अंतरात्मा को पवित्र बनाती है मानव जीवन को सफल बनाने के लिए वह प्रकाश दिखाती है।
आज के आयोजित कार्यक्रम जो आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया है यह देश को उच्च शिखर में ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आशीष झारिया जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा किए जाने वाले प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी  ममता दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर उतारने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के ब्रह्माकुमार भाई एवं बहने लगे हुए हैं सभी ने अपने चरित्र को रामराज्य की दुनिया के लायक बनाया हुआ है एवं रामराज्य की दुनिया बनाने के लिए विश्व परिवर्तन के कार्य में परमात्मा के साथ सहयोगी बनकर के 85 वर्षों से लगे हुए हैं आज बहुत खुशी का दिन है कि भारत सरकार भी इसी विषय को लेकर आई है।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” प्रोजेक्ट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है पुनः भारत विश्व गुरु कहलायेगा। जहां सोने चांदी की दुनिया थी ,आपस में बहुत प्रेम था।
पुनः स्वर्णिम दुनिया को लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान भारत सरकार के साथ मिलकर यह अद्भुत प्रोजेक्ट करने जा रही है। यह प्रोजेक्ट के कार्यक्रम मंडला जिले में भी किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम की सभी ने बहुत बहुत प्रशंसा की।

Subscribe Newsletter