MP Raipur Attends ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat Ki Ore’ Program By Brahma Kumaris

Raipur( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Vidhan Sabha marg in Raipur,  held a program under the Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project.  It’s a joint venture between Brahma Kumaris and Ministry of Culture Government of India.  Sunil Soni, Member of Parliament(MP) Lok Sabha from Raipur was the Chief Guest on this occasion.

Sunil Soni, MP Lok Sabha,  said that we will build a self reliant Bharat in the next 25 years, where the common man can live a happy life.  This is the responsibility of each one of us. This was also the dream of Mahatma Gandhi.  Today, we must think what we can give to the next generation.  He shared his experience as Mayor, when he realized that people focus more on rights than duties these days.

Prof. Baldev Sharma, VC of Khushbhau Thakre Journalism and Mass Communications University,  said that merely getting independence is not enough.  Making a Golden Bharat is necessary.  We should show the way towards happiness and peace to the whole world. We must fulfill the objectives for which our ancestors laid down their lives.  He praised the Brahma Kumaris saying they are consistently doing the work of social awareness.

BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in Raipur,  said that today there is pain and unrest in the society due to loss of spiritual and moral values.  Passion for development has to be there in the people for progress.  The Brahma Kumaris have opened service centers in 65 villages of Bastar and made the lives of tribals addiction free and happy.

BK Savita, Senior Rajyoga Teacher,  said that under Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat Ki Ore project, many programs will be held by the Brahma Kumaris all over India.

Amar Bansal, Councillor and Chhagan Mundra, BJP State Vice President,  also shared their views.

News in Hindi:

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान

आत्म निर्भर भारत बनाना हम सभी की जिम्मेदारी… सुनील सोनी, सांसद

रायपुर: सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कहा कि आने वाले पच्चीस वर्षों में हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्म निर्भर हो और अपने पैरों पर खड़ा हो। जहाँ पर आम आदमी भी सुखपूर्वक जीवन यापन कर सके। यह हम सबकी जिम्मेदारी है।

श्री सोनी आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसका आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष भर चलाए जाने वाले अभियान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल शुभारम्भ करने के बाद किया गया। इस अखिल भारतीय अभियान को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मïा बाबा की ५३ वीं पुण्यतिथि पर लाँच किया गया।

उन्होने आगे कहा कि गाँधी जी की कल्पना थी कि स्वदेशी भारत बने। जो सोने की चिडिय़ा कहलाए। आज हमें यह सोचना होगा कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या दे सकते हैं। उन्होने अपने महापौर कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि हम नगरीय निकायों से अधिकार की अपेक्षा तो करते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं। केन्द्र सरकार का यह पूरा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में एक नया भारत बने। वर्तमान कोरोना काल ने हमें बहुत बड़ी सीख दी है कि हम दुनिया में अकेले हैं और अकेले ही हमको जाना है। कोई साथ नहीं जाने वाला है।

कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए कहा कि देश आजाद हो गया इतना ही पर्याप्त नहीं है। देश को स्वर्णिम स्वरूप देना जरूरी है। पूरे विश्व को सुख शान्ति का मार्ग बतलाना है। हमें उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपना योगदान देना है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान हिया है। उन्होने ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक जागरण के हर कार्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान अग्रसर रहता है।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कहा कि आज नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का पतन होने से समाज में दुख और अशान्ति है। देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए लागों में जुनून का होना जरूरी है। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने बस्तर के पैंसठ गावों में सेवाकेद्र खोलकर वहाँ के आदिवासियों के जीवन को निव्र्यसनी और सुखमय बनाया है।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि इस अभियान के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा पूरे राज्य में मेरा भारत स्वस्थ भारत, आत्म निर्भर किसान, महिलाएं नये भारत की ध्वज वाहक, शान्ति की शक्ति युवा बस यात्रा, भारत के विरासत स्थलों के लिए अनदेखा भारत साइकिल यात्रा, एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाईक यात्रा जैसे अनेकों कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर पार्षद अमर बंसल और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष छगन मुंदड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

Subscribe Newsletter