Mohali Brahma Kumaris Celebrate Mahashivratri With Aplomb

Balongi, Mohali ( Punjab ): The Brahma Kumaris of Balongi in Mohali celebrated the Mahashivratri festival at the Dusshehra Grounds with aplomb.  BK Premlata, Incharge of Brahma Kumaris in the Mohali-Ropar area, presided over this function.  Bahadur Singh and Dinesh, Sarpanch or Village Heads of Balongi, attended the function as Chief Guests. BK Aman was the Chief Speaker on this occasion.  An early morning spiritual procession called Prabhat Feri was also conducted and taken around on this festival.

BK Premlata in her address said that ignorance is the cause of evil and not knowing the Supreme Soul is ignorance.  The Supreme Soul gives us the eye of wisdom to perceive the Divine Truth. Connecting the mind with the Supreme Soul is Rajayoga.  It increases our inner power. Mahashivaratri marks the manifestation of the Supreme Soul in man. Hence, this festival joins all religions in a single thread and brings them together.  She congratulated everyone on this auspicious occasion and inspired them to think about the Supreme Soul.

Chief Speaker BK Aman shed light on the Spiritual significance of Mahashivratri and the real meaning behind the many prevalent rituals and customs associated with it.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि का पवित्रा पर्व आज बलौंगी(Mohali) के दशहरा मैदान में बहुत ध्ूमधम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहाली-रोपड़ क्षेत्रा के राजयोग केंद्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने की तथा बलौंगी के दोनो सरपंच श्री बहादुर सिंह व दिनेश जी  माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि बी.के. अमन बहन जी मुख्य वक्ता थे । समारोह का उद्घाटन  21 दीप जगा कर किया गया । बलौंगी  में इस अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया ।

ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने अपने  अध्यक्षीय प्रवचन में कहा कि अज्ञानता की पाप की जड़ है, आत्मा व परमात्मा को न जानना अज्ञानता है । परमपिता परमात्मा शिव ज्ञान का नेत्रा प्रदान करते हैं जिससे नकारात्मक सोच सकारात्मक बनती है । उन्होंने आगे कहा कि मन को परमात्मा में लगाना ही राजयोग है जो मानव में आंतरिक शक्ति बढ़ाने का स्त्रोत है । इस राजयोग से कार्यकुशलता व आत्म विश्वास बढ़ता है । शिवरात्रि निराकार परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार हैए यह पर्व सभी ध्र्माें व व्यक्तियों को एक सूत्रा में पिरोने का त्योहार है । उन्होंने सभी को शिवरात्रि की बधई दी  और बेहतर समाज रचने के लिए परमात्मा शिव के साथ मन लगाने की प्रेरणा दी ।

                ब्रह्माकुमारी अमन बहन जी ने  इस अवसर पर शिवरात्रि पर्व के साथ जुड़ी अनेक मान्यताओं के अध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला ।  उन्होंने परमात्मा शिव पर अक-ध्तूरा चढ़ाने को  विकार या बुराइयां चढ़ाने का प्रतीक बताया  जबकि  बेर चढ़ाने की बजाय अपने वैर विराध् व बदले की भावनाओं को  शिव परमात्मा पर अर्पित करने की सलाह दी । उन्होने शिव परमात्मा व शंकर देवता का अंतर भी स्पष्ट किया ।  

 

Subscribe Newsletter