MLA Raipur Inaugurates Tableau on Mahashivratri Festival, Praises Brahma Kumaris

Raipur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar Retreat Center at Vidhan Sabha Road in Raipur displayed a tableau of ‘Dwadash Jyotirlingas‘ or Twelve Jyotirlingas for the public.  This was done on the occasion of Mahashivratri festival, under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris.  The tableau was inaugurated by Kuldeep Juneja, MLA, Raipur North and Head of Chhattisgarh Gruh Nirman Mandal; BK Kamla, In-charge of Brahma Kumaris in the area; and BK Savita, Senior Rajyoga Teacher with a candle-lighting ceremony.

Kuldeep Juneja, MLA from Raipur North, while speaking on this occasion said that this tableau is worth visiting for its ability to explain the significance and beauty of the twelve Jyotirlingas.  Praising the efforts of Brahma Kumaris, he said that coming here feels like being in heaven. The information being given to the devotees of Shiva via the medium of an LCD (liquid-crystal display) projector will increase their awareness about spirituality.  He appreciated the efforts of placing all 12 Jyotirlingas in one place.

News in Hindi:

द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी दर्शनीय है- कुलदीप जुनेजा

रायपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत विधानसभा रोड पर स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में द्वादश ज्योतिर्लिंग विधायक की झाँकी सजाई गई है। यह झाँकी 6 मार्च तक रहेगी तथा इसे देखने का समय प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है।

झाँकी का शुभारम्भ नगर विधायक एवं छ.ग.गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर कुलदीप जुनेजा ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी के माध्यम से प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का महत्व एवं महिमा दर्शाते हुए संगीतमय प्रस्तुति सभी के लिए अत्यन्त दर्शनीय है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ आकर ऐसा लगता है मानो स्वर्ग में आ गए हों। शिव भक्तों को एल. सी. डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से जो उपयोगी जानकारी दी जा रही है, इससे भक्तों के मन में अध्यात्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने भगवान शिव से प्रदेश वासियों की मंगल कामना करते हुए कहा कि एक ही जगह पर द्वादश ज्योतिर्लिंग को दिखाने का प्रयास सराहनीय है।

 

Subscribe Newsletter