MLA Kunwar Singh Praises Brahma Kumaris

Khajuraho Brahma Kumaris Invited for Inauguration of MLA Cup

Khajuraho (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Khajuraho in Madhya Pradesh were invited for the inauguration of ‘Vidhayak Cup’ by MLA Kunwar Vikram Singh from Rajnagar. BK Vidya attended this program along with Bharat Bhushan Singh, Yoga Teacher;  Ram Kumar Gupta, Secretary, and other prominent citizens of the area.

BK Vidya, Incharge of Brahma Kumaris in Khajuraho,  while encouraging the players of the six participating teams and their coaches, said that game should be taken as a play. With mutual love, discipline, and focus, we can easily win. Those who have mental strength to win are the winners. In addition to physical health, players need to be mentally healthy as well.

The program started with a candle lighting ceremony.  MLA Kunwar Vikram Singh welcomed the players and praised the Brahma Kumaris.  He said that this is the only Organization where spirituality and culture are in a balance.

BK Roshni gave a beautiful dance performance.  MLA Kunwar Vikram Singh and the Brahma Kumaris sisters wished luck to the players.  Dheeraj Chaube, Coordinator of the Sports and Youth Welfare Department, coordinated the stage. Literature for the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris was distributed to all.

News in Hindi:

खजुराहो।  मध्य प्रदेश । विधायक कप कार्यक्रम की शुभारंभ में विधायक -श्री  कुंवर विक्रम सिंह जू देव , एवं ब्रह्माकुमारी  विद्या बहिन जी,साथ ही भारत भूषण सिंह योगा शिक्षक ,राम कुमार गुप्ता सचिव सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

6 टीमो में आये सभी खिलाड़ियों सहित उनके कोच को प्रोत्साहित करते हुए _खजुराहो ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी  विद्या जी ने कहा _हम खेल को खेल की तरह खेलें, एक दूसरे के प्रति प्यार अनुशासन एवं एकाग्रता आदि गुणों से हम सहज विजेता हो सकते हैं। मन के हारे हार मन के जीते जीत। खिलाड़ियों में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रीति से स्वस्थ होना भी अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के शुभारंभ की बेला में दीप प्रज्वलित कर सभी के अंदर उमंग उत्साह का दीप जलाया ।
माननीय विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों प्रति शुभ भावना व्यक्त की एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही एक मात्र संस्था है जहां सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिकता का समन्वय है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रोशनी ने अपने नृत्य द्वारा सभी का स्वागत सत्कार किया । तत्पश्चात सभी का एकल परिचय करते हुए विधायक जी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी को खेल की शुभकामनाएं एवं आशीष दिया। मंच का कुशल संचालन धीरज चौबे खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ब्रह्मा कुमारीज की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव का साहित्य भेंट किया।

Subscribe Newsletter