MLA Ajmer Flags Off Procession by Brahma Kumaris on Mahashivratri

Ajmer ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Panchsheelnagar in Ajmer took out a procession and Tableau through the city on the occasion of Mahashivratri.  Held under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris, the event started from the Seven Wonders Park in front of the MPS School.

Vasudev Devnami, MLA from Ajmer North, flagged off this procession by showing the flag of the Supreme Soul God Shiva.  BK Jyoti, In-charge of Brahma Kumaris in Ajmer,  BK Yogini, BK Indira, and BK Rupa were also present.  BK Jyoti presented the guests with Godly gifts.

Vasudev Devnani, MLA from Ajmer North, congratulated everyone on the occasion of Mahashivratri.  He said that such programs reveal the real identity of Shiva or the Supreme Soul.

At Alaknanda Colony, women welcomed the Tableau and procession with Ghoomer dance and showered flower petals. The Shiva tandava dance was the highlight of this occasion.  It was warmly welcomed at Shaheed Bhagat Singh Park in Vaishali Nagar. The Brahma Kumaris sisters felicitated Harish Gidwani, Rajendra Gandhi, and Rajkumar Ludhani with garlands. At the CSM Mall, many onlookers gathered to watch the Shiv Tandav dance. Many people joined in the vehicle rally. The rally concluded at the Panchsheel service center, with the unfurling of the flag of the Supreme Soul and a cake=cutting ceremony.  BK Vasu, BK Khushi, BK Shankar, and BK Sanchita were also present.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा अजमेर पंचशीलनगर (A 515 डी मार्ट के पीछे)  द्वारा आयोजित शोभा यात्रा और मनोरम झांकी का जगह जगह स्वागत हुआ । आजादी के महोत्सव महाशिवरात्रि के अंतर्गत यात्रा का शुभारंभ सेवन वंडर्स पार्क एम पी एस स्कूल के सामने से विधायक वासुदेव देवनानी एवम केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, बी के योगिनी , इंदिरा बहन, बी के रूपा बहन द्वारा शिव ध्वज दिखा कर हुआ । इस अवसर पर ज्योति बहन ने ईश्वरीय सौगात भेट की । देवनानी ने शिव रात्रि की बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिव का परिचय का पता चलता है ।सर्व आत्माओ के पिता परमात्मा की सजाई गई थी । अलकनंदा कॉलोनी में सर्वप्रथम महिलाओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया एवम फूलो की वर्षा की शोभा यात्रा पर ।शिव तांडव नृत्य ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। शहीद भगत सिंह पार्क वैशाली नगर में भी जोरदार स्वागत हुआ सभी ब्रहमा कुमारी भाई बहनों को मोतियों की माला हरीश गिदवानी,राजेंद्र गांधी,राजकुमार लुधानी ने पहनाई । सी एस एम मॉल पर शिव तांडव नृत्य ने धूम मचादि देखने वालो का तांता लगा हुआ था।कोई ने फूल वर्षा और कोई ने फ्रूटी भेट कर स्वागत किया । वाहन रैली में अनेक लोग शामिल थे । अंत मे पंचशील सेवा केंद्र पर रैली का समापन हुआ जहां पर बी के ज्योति बी के योगिता बहन , बी के मुस्कान सहित अनेक लोगो ने शोभा यात्रा का फूलो वर्षा कर स्वागत किया उसके पश्चात सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति , बी के योगिनी बहन , बी के रूपा बहन , बी के इंद्रा बहन ने शिव ध्वज फहराया और केक काट कर सभी का मुंह मीठा कराया । इस अवसर पर बी के वासु, बी के खुशी, बी के शंकर , बी के संचिता बहन मौजूद रही।

Subscribe Newsletter