“Mera Bharat Swarnim Bharat” All India Exhibition Bus Campaign in Mohali

The All-India Exhibition bus campaignMera Bharat Swarnim Bharat’ is giving the message of character building to the youth.

Mohali ( Punjab ): “Mera Bharat Swarnim Bharat” ( My India, Golden India), the All-India Exhibition bus campaign, reached Mohali. This exhibition campaign was welcomed by Brahma Kumars and Kumaris with garlands of flowers at various locations such as Shivjot Enclave at 6:15 am, Gopal Sweets at 6:30 am, Verka Milk Plant at 6:45 am, the Shiv Temple at 7:00 am, the Durga Temple at 7:15 am, Sec-61 near Red Flats at 7:30 am, and finally at Sukh Shanti Bhavan Brahma Kumaris Mohali at 7:45 am.

The mobile exhibition was also welcomed by the VIPs of the city of Mohali, such as Mr. Uttam Chand, MD, Verka; Mr. V.S Chauhan, President, Residence Welfare Association; Mr. P.S Kahlon M.C., and Mr. Sahibee Anand, M.C., with a bouquet.

The campaign, which started about two years ago on August 13th, 2017, from Ahmedabad, has organized some 5,500 programs in 680 days, occurring in different cities and towns of 22 states of the country, covering 63,000 km distance. The three-year bus campaign will conclude at the Brahma Kumaris, in Mount Abu, on August 13, 2020.

Speakers who accompanied the exhibition conducted various motivational and guidance sessions at various Institutions such as Mai Bhago Armed Institute, Rattan College of Nursing, NABI & CIAB, Vigilance Office, Diplast, TYNOR, and Fortis Nursing staff on topics such as Managing Challenges, Relax Recharge Rejuvenate, Stress-free living, My experience with my Values, Value-based life, etc.

A number of Brahma Kumaris youth walked through the length and breadth of India knitting the whole country with the thread of love and purity. This campaign gave the message at many places in Mohali of drug de-addiction, living a stress-free life and a happy life.

News in Hindi:

मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी अभियान ने दिया जन-जन को चरित्र निर्माण का सन्देश

मोहाली:  मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी अभियान मंगलवार 2 जुलाई को मोहाली पहुंचा। जिसमे ब्रह्माकुमारीज मोहाली सेवा केंद्र के बहन भाइयो  ने सुबह 6:15 बजे शिवजोत एनकलेव 6:30 बजे गोपाल स्वीट्स 6:45 बजे वेरका मिल्क प्लांट 7 बजे शिव मंदिर, 7:15 बजे दुर्गा मंदिर और 7:30 बजे सेक्टर 61 रेड फ्लैट्स 7:45 बजे मोहाली  सेवा केंद्र पर अभियान में आये सभी ब्रह्माकुमारीज बहन भाइयों को फूलों की मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। इस स्वागत के  मौके पर शहर के प्रमुख लोगों  जैसे की श्री उत्तम चंद एम. डी. वेरका, श्री  वि. ऐस. चैहान प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 61 श्री पी. ऐस. कालों  एम सी और  श्री  साहिबी आनंद एम सी  ने भी पुष्प गुच्छे देकर इस अभियान का स्वागत किया।

यह अभियान 13 अगस्त 2017 को अहमदाबाद से शुरू हुआ और देश भर के लगभग 22 राज्यों के कई शहरो व कसबों से होते हुए 5500 कार्यक्रम आयोजित करते हुए 63000 किलो मीटर यात्रा तय की है। यह अभियान 12 अगस्त 2020 को ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विशवविद्यालय माउंट आबू में समाप्त होगा।

इस अभियान में आये वक्ताओं ने शहर के अलग अलग स्थानों पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जैसे कि  माई भागो आर्म्ड इंस्टिट्यूट रतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाबी एंड सिआब, विजिलेंस ऑफिस डिप्लास्ट, टाइनौर और फोर्टिस हॉस्पिटल  में  मैनेजिंग चैलेंजेज, रिलैक्स रिचार्ज रेजुवेनेट, तनाव मुक्त जीवन डिस्कवर द हीरो विद इन  इत्यादि विषयों पर भाषण देकर युवको अध्यापको प्रशासनिक स्टाफ  और अनेक वर्गों के लोगों को सकारात्मक चिंतन और चरित्र निर्माण के लिए जागरूक किया।

अभियान में आये वक्ताओं ने बताया कि राजयोग द्वारा आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण कर अपने श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण कर सकते हैं तथा आंतरिक शक्ति और मनोबल को बढ़ा कर तनाव मुक्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इसके साथ ही नशा मुक्त रहने और स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने लिए के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

बस यात्रा में आये ब्रह्माकुमारी और ब्रह्माकुमार युवाओं ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से  अनेक स्थानों पर जन-जन को तनाव मुक्त रहने खुशनुमा जीवन बनाने और नशामुक्त रहने  का सन्देश  दिया।

Subscribe Newsletter