“Mera Bharat Swarnim Bharat” All-India Exhibition Bus Campaign Reaches Kurali

The “Mera Bharat Swarnim Bharat” ( My India, Golden India ) All India Exhibition bus campaign is giving the message of character building to the public at large.

Kurali ( Punjab ):  The “Mera Bharat Swarnim Bharat” All India Exhibition bus campaign reached Kurali where Brahma Kumaris welcomed the campaign at Aman Plaza Kurali and Shanti Kunj Bhawan, Model town, Kurali, with garlands of flowers. This campaign was also welcomed by the VIPs of the city of Kurali with a bouquet.

Speakers accompanying the exhibition conducted various motivational and guidance sessions at Khalsa Senior Secondary School, Saraswati Nursing College, Rayat Bahra University, CLAAS company, and the Civil Hospital on topics such as “My experience with my values,” “Value-based Life,” “Stress-free Living,” “Shortcut to Success,” etc.  Many students, teachers and different professionals benefited from these sessions.  The speakers inspired the public to inculcate spiritual values and character building through Rajayoga Meditation. People were motivated to creating a clean and healthy India.

The Brahma Kumaris gave the message of drug de-addiction, and living a stress-free and happy life through the All-India Bus Exhibition at many places in Kurali.

This campaign, which started almost two years ago on August 13th, 2017, from Ahmedabad, has organized some 5,500 programs in 680 days occurring in different cities and towns of 22 states of the country covering a distance of 63,000 km. The three-year exhibition campaign will conclude at the Brahma Kumaris Headquarters in Mount Abu on August 13, 2020.

The aim of this campaign is to ignite the minds of youth and the public to achieve glorious India through lectures and seminar in schools, colleges, administrative offices, companies, etc.

 

News in Hindi:

मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी अभियान ने दिया जन-जन को चरित्र निर्माण का सन्देश

कुराली:  मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी अभियान सोमबार को कुराली पहुंचा। जिसमे ब्रह्माकुमारीज कुराली सेवा केंद्र के भाई बहनो ने सुबह 6%30 बजे अमन प्लाजा 6%45 बजे कुराली सेवा केंद्र पर फूलों की मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शहर के प्रमुख लोगों ने भी पुष्प गुच्छे देकर उनका स्वागत किया।

यह अभियान 13 अगस्त 2017 को अहमदाबाद से शुरू हुआ और देश भर के लगभग 22 राज्यों के कई शहरो व कसबों से होते हुए 5500 कार्यक्रम आयोजित करते हुए 63000 किलो मीटर यात्रा तय की है। यह अभियान 12 अगस्त 2020 को ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विशवविद्यालय माउंट आबू में समाप्त होगा।

इस अभियान में आये वक्ताओं ने शहर के अलग अलग स्थानों पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जैसे कि  खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती नर्सिंग कॉलेज गुरु राम राय स्कूल, रायत बाहरा कॉलेज क्लास कंपनी और सिविल हॉस्पिटल में  माई एक्सपीरियंस विद माई वैल्यूज वैल्यू बेसड  लाइफ तनाव मुक्त जीवन शार्टकट टु सक्सेस इत्यादि विषयों पर भाषण देकर युवको अध्यापको प्रशासनिक स्टाफ  और अनेक वर्गों के लोगों को जागरूक किया।

अभियान में आये वक्ताओं ने बताया कि राजयोग द्वारा आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण कर अपने श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण कर सकते हैं तथा आंतरिक शक्ति और मनोबल को बढ़ा कर तनाव मुक्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इसके साथ ही नशा मुक्त रहने और स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने लिए के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

बस यात्रा में आये ब्रह्माकुमारी और ब्रह्माकुमार युवाओं ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से  अनेक स्थानों पर जन-जन को तनाव मुक्त रहने, खुशनुमा जीवन बनाने और नशामुक्त रहने  का सन्देश  दिया।

Subscribe Newsletter