Meditation and Counseling Session for Ukraine returned MBBS students

Faridabad( Haryana ): The Brahma Kumaris of NIT Faridabad service center,  held a seminar and counseling session on ‘Stress Free Lifestyle‘ for the MBBS students returning from war torn Ukraine.  The parents and guardians of these students also participated in this seminar.  These students are undergoing great stress regarding their future.

BK Poonam said that we should have this utmost faith that whatever happens in life happens for the best. We must trust that God will do the very best for us and leave all our burdens on Him. The parents and guardians should also have only positive feelings about the future of these children and not worry about it.  This will attract further possibilities.

BK Usha, Incharge of the local Brahma Kumaris center,  said that we must show patience in this difficult situation,  as the reward of patience is sweet.

A Rajyoga Meditation session was held for the audience.  Thereafter, these students shared their experiences and said that they are experiencing a positive energy in them after this session.  We now fully believe that whatever happened was for our best, and the future will be good too. We will continue attending such programs in future as well.  The guardians also appreciated the positive impact of the initiative on them. They expressed deep gratitude towards the Brahma Kumaris for these efforts.

News in Hindi:

ब्रह्मा कुमारीज एनआईटी सेंटर द्वारा यूक्रेन से वापस आए एमबीबीएस के छात्रों के लिए काउंसलिंग  और तनाव मुक्त जीवन  विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उनको बताया गया कि वह तनाव मुक्त कैसे रह सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। छात्रों के मन में इस बात को लेकर भय उत्पन्न हो गया था कि उनका भविष्य अब क्या होगा। इस पर ब्रम्हाकुमारी पूनम बहन ने बताया कि जीवन में जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है, हमें परमात्मा में संपूर्ण विश्वास और निश्चय रखना चाहिए कि वह हमारे लिए सब कुछ अच्छा करेंगे, हमें अपनी चिंता परमात्मा को सौंप देनी चाहिये।
पूनम बहन जी ने बताया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति तनाव नहीं आना चाहिए कि उनके बच्चों का क्या होगा बल्कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि हमारे बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल होगा, हमारे बच्चों का भविष्य बहुत सुरक्षित है यही सकारात्मक सोच सकारात्मक परिणाम को आकर्षित करेगी।

सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने कहां की मुश्किल की इस घड़ी में हम सब को धीरज धरना चाहिए क्योंकि धीरज का फल मीठा होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को छात्रों को राजयोग की अनुभूति भी कराई गई। इसके पश्चात छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस काउंसलिंग सेशन के बाद वह  अपने में एक शक्तिशाली ऊर्जा का प्रवाह अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब हमें पूर्ण विश्वास है कि जो कुछ हमारे साथ हुआ उसमें हम सब का कल्याण है और आगे भी सब कुछ अच्छा होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में आते रहेंगे। छात्रों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के इस काउंसलिंग सेशन से ना केवल बच्चों का तनाव कम हुआ है बल्कि अभिभावकों का भी हौसला जागृत हुआ है।ऐसे समय पर काउंसलिंग सेशन आयोजित करके वह ब्रह्माकुमारी संस्थान का आभार प्रकट करते हैं।

Subscribe Newsletter