Media Seminar by Brahma Kumaris of Atladara

Vadodara ( Gujarat ): A media seminar was organised by the Brahma Kumaris of Atladara, Vadodara, at their Centre “Atma Chintan Bhawan” in memory of the 143rd Birthday of Brahma Baba, the New Age Messenger and Unique Sculptor of Humanity.

The subject was the “Role of Media and Spirituality to Create Peace and Goodwill in the World.” The seminar was attended by nearly 200 media professionals and was inaugurated with the lighting of lamps by the Municipal Commissioner Mr. NB Upadhyay; Dr. Neeti Chopra, Dean, Mass Communication and Journalism, Maharaja Sayajirao Gaekwad University; BK Gangadhar, Editor of Om Shanti Media, Mount Abu; BK Anuj Singh, Media Wing, Delhi; Dr. Somnath Vadnere from Jalgaon, Maharashtra, and the Centre in Charge BK Arunaben.

They expressed their feelings with regard to the contribution of Media for Peace and Goodwill in Society thus: “In the present state of affairs in this Social Atmosphere, Media must pay special attention to the Words they use in their reporting. Their present vocabulary makes it very difficult to maintain Social Peace. Media persons do exercise with Words. To understand the Value of Journalism, One must see and know Thyself. Spirituality teaches that if we could know ourselves, all the problems would vanish. When there is Positivity in the Aim and Objective of Media and it enjoins with Spirituality, then it becomes definitely possible to establish Peace and Goodwill in Society. When Media and Spirituality both merge together, there emerges 8 Divine Powers, which consist of Judgmental Understanding (Discernment), Right Decision-Making, Collecting or Putting Together, Challenging or Facing with Confidence, Forbearance, Summarizing, Accommodating and Co-operating Power.”

BK Gangadhar said, “If media representatives practice Rajayoga Meditation, it would not take time to establish Peace and Goodwill in Society.” He said, “By reporting news consistently, we must not become news ourselves. We must not fall prey to tension so much that it may start affecting our physical and mental health.”

BK Anuj Singh presented the most inspirational thoughts to explain the relationship between Media and Spirituality. He facilitated the journalists in understanding the value of meditation in their hectic media life.

Dr. Neeti Chopra highlighted the Laws of Communication and the Object of Journalism, comparing with the present trend. She discussed new dimensions in Educational and Practical Journalism.

The coordination and management of the seminar was skillfully done by BK Poonam of the Atladara Centre.

In Hindi:

इस कार्यक्रम में लगभग 200 मिडिया कर्मियों ने भाग लिया |

मीडिया प्रभाग, माउंट आबू और ब्रह्माकुमारियों के सहयोग से, न्यू एज के प्रवक्ता और मानवता के अद्भुत मूर्तिकार प्रजापिता श्री ब्रह्मबाबा की 143 वीं जयंती के उपलक्ष्य में, “दुनिया में शांति और सद्भाव की स्थापना में मीडिया और आध्यात्मिकता का संयोजन” विषय दिनांक 22 दिसम्बर 2019 रविवार को मीडिया कर्मियों के लिए एक सुंदर सेमिनार का आयोजन किया गया । उसका विधिवत उदघाटन वड़ोदरा के कमिश्नर श्री एन.बी.उपाध्याय, डॉ.नीतिचोपड़ा (Dᴇᴀɴ-जर्नलिजम एवं जन संचार),बीके गंगाधरभाई(मा.आबु), बीके अनुज(दिल्ली), डॉ.सोमनाथ वडनेरे (जलगाँव) ।

शांति सद्भावना हेतु मीडिया का योगदान विषय पर आपने हाल में चल रहे सामाजिक वातावरण मीडिया की भूमिका के बारे मे बताया की समाचार देते शब्दों पर विशेष ध्यान दे, आज सोशल मीडिया में शब्दों को जिस तरह से परोसो जा रहा है उससे शांति बनाये रखने में बाधा हो सकती है मीडिया प्रतिनिधि शब्दों की साधना करते है पत्रकारिता के मूल्य को समझाने के लिए खुद को देखना अर्थात खुद को जानना जरूरी है, अध्यात्म हमें यही सिखाता है, की स्वयं को जानो तो सारी समस्या मिट जाएगी ।

मीडिया के उदेश्य में ही सकारात्मकता होने के कारण उनसे आध्यात्मिकता जुड़ जाये तो शांति सदभावना समाज में स्थापित होना निशीत संभव है ।आध्यात्मिकता के साथ मीडिया जुड़ने से अष्ट शक्ति की प्राप्ति होती जिसमें निर्णय शक्ति, परख शक्ति, समेटने किस शक्ति, सामना करने की शक्ति, सहन शक्ति, विस्तारं को संकीर्ण करने की शक्ति, सामने किस शक्ति, सहयोग शक्ति आदि शामिल है ।

ॐ शांति मीडिया के संपादक बी के गंगाधर भाई जी ने कहा की मीडिया के प्रतिनिधि राजुयोग अभ्यास करे तो समाज में शांति और सद्भावना स्थापित होने में देरी नहीं लगेगी, खबरे लिखते लिखते हम ही खबर न बन जाये इस बात का जिक्र उन्होंने किया,. हम इतना भी तनाव ग्रस्त न हो जो हमारी खुद की सेहत शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर असर हो ।

देहली से पधारे बी के अनुज सिंह ने मीडिया और मैडिटेशन का कैसे संयोग है इस बारे में प्रेरक विचार प्रस्तुत किये उन्होंने मीडिया की भाग भरी जिंदगी में मैडिटेशन का महत्व समझाया ।

डा नीतिचोपड़ा डीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड विश्वविद्यालय ने संचार के नियम और पत्रकारिता के सिद्धांत को लेकर वर्त्तमान समय की प्रासंगिता पर प्रकाश डाला उन्होहे पत्रकारिता की पढाई में और व्यावहारिक पत्रकारिता में स्थापित नए आयोमो की चर्चा की ।

मंच का संचालन अच्छी तरह से बीके.पूनम बहन द्वारा किया गया था।

Subscribe Newsletter