Mayor of Chandrapur Welcomes “Happy Life Healthy Society” Campaign

Chandrapur ( Maharashtra ):  The awareness campaign called “Happy Life Healthy Society” of the social wing of the Brahma Kumaris — travelling from Jammu to Mumbai — reached Chandrapur in Maharashtra. It was warmly welcomed by the Brahma Kumaris fraternity there. BK Sita from Amravati, BK Neha from Haryana, BK Urmila of Kota, BK Samita from Indore and BK Suresh  were all members of the team on the campaign bus. Braving the extreme heat of the Indian summer, these campaigners are travelling from one place to another and giving the message of the Supreme Soul.

Programs were held at the Matoshree Old Age Home in Ballarpur, the Central Jail and Aggarsen Bhawan, where the campaign message of achieving happiness through Rajyoga was given to all. Ms. Anjali Ghotekar, Mayor of the City, officially welcomed the campaign at the evening function at Priyadarshini Indira Gandhi Hall.

BK Sita apprised everyone of the aims and objectives of this campaign. Without right knowledge, today’s society has become degraded and full of crime. Co-operation and a positive attitude can improve this scenario. Connecting with the Supreme Soul through Rajayoga opens the door to happiness. Only happy people can make a healthy society.

BK Kusum, Head of the local center of the Brahma Kumaris, said that our thoughts decide our life. So we must take charge of our mental energies with Rajayoga meditation. Chief guest of the day was Mr. Naresh Pugalia, former Legislator, and special guests included Mr. Harshvardhan Singhvi, Head of the Chandrapur Chambers of Commerce and Ms. Rajnitai Hazare from the Mardani Mahila Astha Manch.

The audiences were given tips for a healthy and happy life. The guests were felicitated and song and dance performances kept everyone engaged. About four hundred people benefited from this program.

News in Hindi:

समाजसेवा अभियान का चंद्रपूर में जोरदार स्वागत
चंद्रपूर:२८ अप्रेल से १६ जून तक चलनेवाले, ब्रह्माकुमारीज के समाजसेवा प्रभाग के नये समाज के  लिए नया ज्ञान,हँपी लाईफ, अँड हेल्दी ससायटी ,अभियानका आगमन चंद्रपूर में १जून को सुबह ७:बजे हुआ। जम्मू से मुंबई चलनेवाले इस अभियान का चंद्रपूर शहर मे जोरदार  स्वागत हुआ।अमरावती सेवाकेंद्र की सीता दिदी के नेतृत्व में हरियाणा  से नेहा दिदी ,कोटा से ऊर्मिला दिदी,इंदौर से समिता दिदी,सारथी  के रूप में सुरेशभाई सामील थे। ४४०० कि.मी.सुरज की तेजी का सामना करते हुए सफर करते हुए इन फरिश्तो ने यहाँ की धरती पर कदम रखा तो उनके पावन स्पर्श से यहाँ का वातावरण पुलकित हो उठा।ओमशांती सभागृह में शानदार स्वागत समारोह के जबाब में सीता दिदी ने पुरानी यादोंको ताजा किया। मातोश्री वृद्धाश्रम बल्लारपुर, सेंट्रल जेल, अग्रसेन भवन में ईश्वरिय संदेश दिया।शाम ७:बजे प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सभागृह में आयोजित  कार्यक्रम में अंजलीताई घोटेकर महापौर चंद्रपूर ने अभियान का औपचारिक रुप से स्वागत किया। राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी सीता दिदी नेअभियानकी आवश्यकता के बारे में बताया। सही ज्ञान न होने के कारण हमारा समाज विकृत रूप धारण कर चुका है,मनोबल बढाकर,दूसरोंकी विशेषताओंको सराहकर ही हम सुखीजीवन और समाज की कल्पना कर सकते है। कंप्युटर इंजिनियर नेहा दिदी ने अभियान का उद्देश समझाते हुए बताया,की,बुराईयों को छोडकर अपने मूल स्वरूप में स्थितहो जाए!साथ में राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सर्वशकक्तीवान परमपिता परमात्मा से नाता जोडे!अपने आशिर्वचनमें चंद्रपूर,वणी,गडचिरोली क्षेत्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुसूम दीदी ने कहा की,श्रेष्ठ कर्मोका बीज है श्रेष्ठ विचार,हम जैसा सोचेंगे वैसे बनेंगे!खुद को जानना और खुदा को पहचानना ,उसकी सल्तनत को सम्मान देना,यही राजयोग है!मुख्य अतिथी के रुप में नरेश बाबू  गलिया,कामगार नेता एवं पूर्व सांसद,विशेष अतिथी,हर्षवर्धन सिंघवी,अध्यक्ष,चंद्रपुर चेंबर आँफ काँमर्स,रजनीताई हजारे,मर्दानी महिला आस्था मंच चंद्रपूर,ने उपस्थित श्रोताओंको मार्गदर्शन किया।राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुंदादिदीने अतिथियोंका फूलोंसे स्वागत किया।स्वागत नृत्य के द्वारा प्रशांत सर गृप की कन्याओंने स्वागत किया। विश्वशांती की ज्योत जगाओ,इस गीत के साथ अतिथियोंने दिप प्रज्वलन किया।स्मृतिचिह्नन,और ईश्वरिय सौगात देकर,अतिथियों,अभियान दल के सदस्यों,तथा डांस गृप की टीम का शाल ओढाकर सत्कार किया गया।संचलन राजूभाई गडचिरोली,ईश्वरिय अनुभूती समिति बहन,और अभियान की प्रतिज्ञा ऊर्मिला बहन,आभार ओमप्रकाश भाई ने माना। 400 आत्माओंने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

 

Subscribe Newsletter