Mayor of Birgunj Praises Brahma Kumaris In The New Year Program

Birgunj( Nepal): The Brahma Kumaris of Birgunj, started the New Year as well as the month of January,  called the Month of Penance by Brahma Kumaris,  because of the Remembrance Day of Brahma Baba, their Founder Father, with a spiritual get together and intense Rajayoga Meditation sessions.  BK Ravina, Incharge of Brahma Kumaris in Birgunj and Vijay Kumar Sarawagi, Mayor of the Metropolitan Municipality,  presided over this function.  Strict social distancing and hygiene protocols were maintained in this program.

Mayor Sarawagi, while speaking on this occasion said that the Brahma Kumaris Organization is doing the important work of creating a pure, cultured and value based society. He himself is a Rajayoga practitioner,  trained by the Organization.  With the ill effects of Coronavirus Pandemic increasing, we can increase our morale and immunity through Rajayoga Meditation. We must follow all the Governmental guidelines regarding the Pandemic.

Dr. Manju Shreshtha, Senior Social Worker,  Dr. Sanyukta Sah, Physician,  BK Beli, BK Gowardhan and BK Gokul, also expressed their good wishes on this occasion.  Candle lighting and cake cutting ceremonies were also held.

News in Hindi:

नेपाल के वीरगंज में अन्तराष्ट्रिय एवं अंग्रेजी नव वर्ष सन् २०२१ शुभारम्भ तथा तपस्या एवं सम्पूर्णता मास के पुनीत अवसर पर क्षेत्रीय निर्देशक राजयाेगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी की सभाध्यक्षता एवं वीरगंज महानगर पालिकाका के मेयर श्री विजय कुमार सरावगीजी की मुख्य अातिथ्य मे संस्था में अाबद्ध सदस्याें के अाध्यात्मिक उत्थान अाैर वर्तमान में काेराेना लगायत विविध वैश्विक महासंकटाें से ग्रसित अात्माअाें के प्रति शान्ति व सकारात्मकता के सकाश प्रवाह करने हेतु २१ दिवसीय १२१ घण्टा गहन राजयाेग तपस्या साधना के समुद्घाटन तथा शुभकामना अादान–प्रदान कार्यक्रम सु–सम्पन्न हुअा ।

मास्क, सेनिटाइजिंग एवं भाैतिक दूरी समेत कायम करते हुये अायाेजित उक्त समाराेह मे मेयर सरावगी ने कहा की संस्थाकाे एक सुन्दर, सभ्य, अादर्श अाैर विकृति रहित समाज की स्थापना यह पवित्र संस्था कररही है अाैर वे स्वयं भी संस्था के राजयाेग मेडिटेशन के अभ्यासी है । मन्तव्य के दाैरान उन्हाेने कहा की काेराेना सामान्य हाेने के बजाय इसका दूष्प्रभाव में वृद्धि हाे रही है अतः याेग, साधना, सकारात्मक चिन्तन से अपनी मनाेवल तथा प्रतिराेधी क्षमताकाे बढाने के साथ साथ सम्भावित खतराें से उन्मुक्त रहने हेतु स्थानिय प्रशासनद्वारा जारी सुरक्षात्मक विधियाें का भी जरूर अनुकरण करनी चाहिए ।

वरिष्ठ महिला समाजसेवी मधुराणा, डा.मन्जु श्रेष्ठ, चिकित्सक डा. संयुक्ता साह, ब्रह्माकुमारी बेली,ब्रह्माकुमार गाेवर्धन चाैधरीले गरेका थिए भने सहजीकरण ब्रह्माकुमार गाेकुल गुभाजू लगायत मे वक्ताअाें ने भी शुभकामना मन्तव्य प्रस्तुत किया अाैर वीरगंज महानगर तथा अासपासका स्थानाें के राजयाेगी साधक साधिका के उल्लासमय उपस्थिति के बीच नव वर्ष की केक किटिंग अाैर क्याण्डलस् भी प्रज्वलित किये गये ।

Subscribe Newsletter