Mayor of Birgunj, Nepal, Visits BK Center

Birgunj (Nepal) : The Rajayoga center in Birgunj celebrated New Year 2020 along with the auspicious 104th birth anniversary of Rajyogini Dadi Janki, Chief Administrator of the Brahma Kumaris.

Presiding the occasion in the presence of the Chief Guest Vijaya Kumar Sarab, Mayor of Birgunj, Rajyogini BK Raveena expressed her good wishes for material, characteristic and spiritual progress of all the people of the Corporation as well as the world over. She further shared that we ought to bid good bye to all our weaknesses, difficulties, vices and unpleasantness with the bygone year and welcome the new year with positive thoughts, divine values and noble actions.

Sharing his experiences, Chief Guest Mayor Sarab shared how the practice of Rajayoga provides him the energy to easily overcome different situations arising out of his business, social and political activities. He also mentioned that spirituality and Rajayoga have played a key role in the progress of society. Among other guests Ganesh Lath, core member of the Nepal Commercial Union; Rajkumar Sindhi, Chairperson of Indo-Nepal friendship; Dr. Sanjukta Shah; Teacher Vijaya Yadav; Ujjwal Dhimir of Radio Birgunj; Ram Chandra Mishra; Nabar Kishore Pande and other eminent persons of the town also shared their good wishes.

News in Hindi:

आज ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा अन्तराष्ट्रिय नया वर्ष २०२० शुभारम्भ तथा संस्थाकी मुुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकीजी की १०५ वी शुभजन्मोत्सव के सुखद् अवसर पर ब्रह्माकुमारी रविना दिदीकी सभाध्यक्षता तथा वीरगंज महानगर परिषद के मेयर विजय कुमार सरावगी के मुख्य आतिथ्य में दिप प्रज्वलन एवं केक कटिंग के साथ शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

उक्त अवसरमा ब्रह्माकुमारी रविना दिदी ने नगरवासी तथा सम्पूर्ण देश विदेश के सभी मानव जीवनमा भौतिक समुुन्नति के साथ चारित्रिक तथा आध्यात्मिक उन्नति की भी शुभकामना प्रस्तुत किया । उन्होने कहा की हमें अपने सभी पुराने कमी कमजोरी, कष्ट, दुर्गुण और वैमनस्यताको पुराने वर्ष के साथ विदाइ देकर नया वर्ष में नया सकारात्मक सोंच, दिव्य संस्कार और श्रेष्ठ कर्म की विजारोपण गर्न करें ।

इसी प्रकार मेयर सरावगी ने कहा की ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र की राजयोग की अभ्यास से मुझे अपनी व्यापारिक, सामाजिक तथा राजनैतिक जीवनकी विभिन्न परिस्थितियो को सहज पार करने की उर्जा प्रदान किया है । आगे उन्होने कहा की आध्याध्मिकता और राजयोग साधनाका समाज  के विकास और उत्थान में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

कार्यक्रम में नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के केन्द्रिय सदस्य गणेश लाठ, नेपाल भारत मैत्री संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष राजकुमार सिन्धी, डां संयुक्ता साह, शिक्षक विजय यादव, रेडियो वीरगंज के प्रस्तोता उज्वल घिमिरे, रामचन्द्र मिश्र, नवर किशोर पाण्डे लगायत के विशिष्ठ लोगो ने शुभकामना व्यक्त किया।

 

Subscribe Newsletter