Mathura Brahma Kumaris Observe Victory Day With Plantation Drive

Mathura ( Uttar Pradesh ): The Mathura center of Brahma Kumaris in Uttar Pradesh, played obeisance to the martyrs of Kargil War on the occasion of Vijay Diwas(Victory Day) by organizing a plantation drive. Under this program, environment protection awareness was made the highlight of this event held at MVDA Park in Krishna Vihar.

Honourable legislator Mr. Sumit Verma, BK Krishna, Head of the local center of Brahma Kumaris, Mr. U.S Pal and Mr. Virendra Singh, office holders in the Mathura Refinery Officers Association, Mr. Pachehra, Chairman of the U K Public School, Dr. Karuna Manoj, Administrator of Ashirvad Hospital and Mr. Alok were present on this occasion. Many local citizens also participated in this plantation drive.

Fulfilling its declared objective of safeguarding the environment at a time when the natural resources are in great distress, the Brahma Kumaris are undertaking tree plantation on a massive scale. Every member of the organization has been urged to plant and nurture at least one tree.

News in Hindi:

ब्रह्मकुमारी सँस्था ने  वृक्षारोपण कर दी शहीदों को श्रधाँजली 

कारगिल शहीदों के शौर्य और बलिदान को स्मृति  कर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के तत्वाधान में कृष्णा विहार स्थित एम वी डी ए पार्क में स्थानीय सभासद माननीय सुमित वर्मा , कृष्णा विहार ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी और मथुरा रिफायनरी ऑफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री यू स पाल एवं श्री वीरेंद्र सिंह के द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ I पूरे भारत में पर्यावरण के प्रति अपनी प्रति बधत्ता तथा  सजगता  हेतु बड़े स्तर पर पेड़ लगाने का काम ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा संचालित हो रहा है I ब्रह्माकुमारी संस्था में आने वाले सभी भाई बहनों ने कम से कम एक पेड़ लगाने का और उसको देख रेख कर गोद लेने का संकल्प लिया है। आज के बदलते पर्यावरण असंतुलन के लिए संस्था समाज में जागरूकता फैला रही है और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित कर रही है I कार्यक्रम को सफल बनाने में यू के पब्लिक स्कूल के चैयरमैन श्री पचेहरा ज़ी, आशीर्वाद हॉस्पिटल की संचालिका डॉ करुणा मनोज भाई,  आलोक ज़ी और स्थानीय लोगो का विशेष सहयोग रहा I

Subscribe Newsletter