‘Making Healthy And Corruption Free Society’ Conference held in Faridabad

Faridabad ( Haryana ): The team of famous RTI activist, Varun Sheokand, held a public conference in collaboration with Brahma Kumaris of Neelam Bata in Faridabad.  The theme of the conference was ‘ Making Healthy And Corruption Free Society’. Sheel Madhur, Former DGP, was the Chief Guest on this occasion. Dr. Brahmadutt, Padma Bhushan, Nitin Aggrawal, IPS, H. P. Singh, Guest of Honor,  Rajesh Chechi, DCP, O.P. Sharma, Famous Barrister,  were present as Special Guests.

BK Poonam,  while speaking on this occasion said that corruption is not restricted to taking bribes,  but refers to a corrupt character.  The money got with corruption never begets prosperity,  but brings pain, worry and misery.

At this conference,  detailed discussion was held on how to rid the society of corruption.  The Special Guests said that laws are not sufficient for this until values of honesty and truthfulness are inculcated by the people.  We need to make a society where we give more emphasis to people’s problems than their rank and positions.

Those who worked for environment protection,  rendered human services in difficult situations,  anti corruption activities,  were felicitated with momentos on this occasion.

Varun Sheokand, Rajesh Vashishth, Anish Pal, Baba Ramkewal, Kamlesh Shastri, District Child Welfare Officer, Jaswant Panwar, Pravesh Malik of Mission Jagriti and Bharadwaj of Safe Faridabad,  were also present.  Many other prominent citizens also attended.  Around 400 people benefitted from this program.

News in Hindi:

आर टी आइ एक्टीविस्ट वरुण श्योकंद की टीम ने ,, मेकिंग हैल्दी एंड करप्शन फ्री सोसायटी,, नाम से एक पब्लिक कांफ्रेंस का आयोजन किया, ये आयोजन नीलम बाटा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के सहयोग से हुआ। जिसमें पूर्व डीजीपी शील मधुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस अवसर पर पदम भूषण डा ब्रह्मदत्त, आइपीएस श्री नितिन अग्रवाल, श्री एच पी सिंह गैस्ट आफ आनर के रुप में पधारे वहीं डीसीपी श्री राजेश चेची और प्रसिद्ध अधिवक्ता ओ पी शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे।

ब्रह्माकुमारी पूनम बहिन ने कहा कि भ्रष्टाचार का अर्थ सिर्फ पैसे तक ही सिमित नहीं होता इसका अर्थ है भ्रष्ट आचरण वाला I रिश्वत का पैसा कभी भी फलता बरकत नहीं देता बल्कि ऐसा धन दुःख,अशांति,परेशानी लेकर आता है I

इस मौके पर मुख्य रुप से समाज से किस प्रकार भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके इस विषय पर खुलकर चर्चा हुई।अपने विचार रखते हुये आये हुये अतिथियों ने कहा कि सिर्फ कानून के दम पर भ्रष्टाचार को मिटाया  जा सकता ,जब तक जीवन सच्चाई और ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों को धारण नहीं किया जायेगा तब तक इस समस्या का समाधान असंभव है हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना हो जिसमें पैसे और पद को महत्व ना देकर लोगो के दुख दर्द और समस्याओं को दूर किया जा सके।इस अवसर पर कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में मानवता की सेवा करने वाले, पर्यावरण संरक्षण, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से वरुण श्योकंद, राजेश वशिष्ठ, अनीश पाल,बाबा रामकेवल,जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, जसवंत पंवार,मिशन जागृति के प्रवेश मलिक और सेव फरीदाबाद के भारद्वाज  आदि सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में  400 लोगो ने भाग लियाI

 

Subscribe Newsletter