“Live Show of Navdurga” by Brahma Kumaris at Jhonjhukalan

Kadma ( Haryana ): On the last day of the Durga Navratri festival, the Brahma Kumaris of Jhonjhukalan arranged a program for the public at the Temple of Seth Kishanlal, in which all the nine live forms of Goddess Durga were displayed, blessing all those who visited with a Divine Darshan. People crowded in hundreds for this event.

“Mind and Intellect can be purified, Sanskars made clean and divine, by the Power of Rajayoga, Healthy and Happy Society can be built,” said BK Vasudha, Centre in Charge, addressing the audience on this occasion. Talking on the subjects of Cleanliness, Environment and De-addiction, she said that we give special importance to Purity, Celibacy and Cleanliness during Navratri, but if we inculcate these qualities in life, we become Noble and our Society, Clean, Healthy and Free from bad Addictions. She continued, “By acquiring Powers from God Shiva, Sri Durga, Laxmi, Santoshi, Gayatri, Sheetala, Uma, and Saraswati, etc., have imbibed Divine Qualities and became Pure and Worshipable by all. Therefore, by taking inspiration from them we must also try to make our Family, Home and Society like a Temple.”

BK Jyothi said that because of Dislikes, Jealousy and Hatred, Ravan (Vices Personified) has settled in every Home, due to which families are divided, and mutual brotherhood has vanished. Hence, she said, “It is the time when true Rama, God, is required to come. By His memory alone we can burn off Ravan hidden within us, and we can re-establish mutual Brotherhood, Goodwill, Character and Moral Values that reunite broken families and create a Value-Based Society.”

This Live Show program was inaugurated by Dr. Vijay Kumar; Mr. Jagdish Chandra Mehda, former Chairman of Co-operative Bank; Mr. Suresh Pahelwan, President of Bharat Vikas Parishad; Mr. Harish Chandra, Director of Red Rose School; Seth Ramavtar, Social Worker, and BK Vasudha, who lit the lamps. The program, which lasted until late into the night, was made very entertaining by dances performed by little kids, which became a special attraction for the public.

In Hindi:

झोझूकलां-कादमा(हरियाणा):–राजयोग के बल से मन, बुद्धि को शुद्ध, पवित्र व संस्कारों को दिव्य बना स्वस्थ व सुखी समाज का निर्माण कर सकते हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में नवरात्रों के समापन व महा नवमी के अवसर पर सेठ किशनलाल वाले मंदिर में निकाली गई दिव्य, अलौकिक व चैतन्य झांकियों क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। स्वच्छता, पर्यावरण व व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम नवरात्रों में स्वच्छता, शुद्धता, पवित्रता को विशेष महत्व देते हैं अगर हम यह गुण जीवन भर के लिए स्वयं में धारण कर ले तो हमारा समाज स्वच्छ, स्वस्थ, व्यसन मुक्त हो सकता है। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि परमात्मा शिव से शक्ति प्राप्त कर मां दुर्गा, लक्ष्मी, संतोषी, गायत्री, शीतला, उमा, सरस्वती आदि देवियों ने अपने जीवन में दिव्य गुण धारण कर पूज्य बने इसलिए हमें भी घर, परिवार, समाज में रहते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ले दिव्य गुणों को धारण कर गृहस्थ को पवित्र बना घर को मंदिर लायक बनाना चाहिए। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि आज ईर्ष्या, द्वेष, घृणा आदि के कारण घर – घर में रावण बैठा है जिसके कारण परिवार टूट रहे हैं भाईचारा समाप्त हो रहा है ऐसे समय पर आवश्यकता है सच्चे राम (भगवान) की जिनकी याद से अपने अंदर छिपे असली रावण को जला परिवारों को जोड़ समाज में भाईचारा, सद्भावना, चारित्रिक ,नैतिक मूल्यों को स्थापित कर एक मूल्य निष्ठ समाज बना सके। झांकियों का उद्घाटन डॉक्टर विजय कुमार, जगदीश चंद्र मैहड़ा पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक, सुरेश पहलवान अध्यक्ष भारत विकास परिषद, हरीशचंद निदेशक रेड रोज स्कूल, सेठ राम अवतार समाजसेवी व ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने दीप प्रज्वलन कर आरती की। देर रात तक चली झांकियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने झांकियों का अवलोकन कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा ली।

Subscribe Newsletter