Live Goddesses Tableau on Navratri by Brahma Kumaris Raipur

Raipur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Raipur organized a tableau of live forms of goddessess at Shanti Sarovar on the occasion of the Navratri festival.  A steady stream of devotees came to witness the tableau and seek blessings of the goddesses at this program.

Prof. Keshari Lal Verma, Vice Chancellor of Pt. Ravishankar Shukla University and BK Kamla, Director of Brahma Kumaris in Raipur, BK Savita, Senior Rajayoga Teacher inaugurated the event with a candle lighting ceremony.

Prof. K. L. Verma, Vice Chancellor, appreciated the work of Brahma Kumaris and the beauty of the live goddesses. He said people are experiencing stress free life, by just having the glance of the goddesses.

BK Kamla said that one should try to fill one’s mind with positive thoughts through Rajayoga Meditation during Navratri. In these nine days, people will be given a special experience of the qualities of the nine goddesses of Navratri through Rajayoga Meditation.

News in Hindi:

शान्ति सरोवर में सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी अद्भुत है… डॉ. के. एल. वर्मा, कुलपति

रायपुरर: पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग पर स्थित शान्ति सरोवर में सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी बहुत ही अद्भुत एवं दर्शनीय है। यहाँ पर माँ दुर्गा के नौ रूपों को अत्यन्त आकर्षक एवं जीवन्त स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है।

श्री वर्मा चैतन्य देवियों की झाँकी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कल इस चैतन्य देवियों की झाँकी का शुभारम्भ कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि माँ दुर्गा युगों-युगों से शक्ति एवं ज्ञान की देवी के रूप में जनमानस में स्थापित हैं। बुराई से दूर रहकर सात्विक मन से सर्व जनहिताय के कार्य करने की प्रेरणा नवरात्रि में जागृत होती है। अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में ऐसी सुन्दर और जीवन्त झाँकी उन्होने पहली बार देखी है। यह नगरवासियों के लिए गौरव की बात है कि इतना सुन्दर आयोजन राजधानी में किया गया है। यहाँ आने के बाद व्यक्ति स्वयं को तनावमुक्त महसूस करने लगता है। आदि शक्ति के नौ रूपों की जीवन्त प्रस्तुति अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने सामाजिक जागृति के कार्यों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि यह झाँकी इलाहाबाद, इन्दौर, कोटा, उज्जैन, माउण्ट आबू और भिलाई में लगाई जा चुकी है। सभी जगह पर जनता ने इसको खूब पसन्द किया है। यह झाँकी शान्ति सरोवर रायपुर में 15 अक्टूबर तक रहेगी। इसमें भक्तजन प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों के दर्शन कर सकेंगे।

Subscribe Newsletter