Lighting of Lamps Activity by Brahma Kumaris, Sukh Shanti Bhawan

Ahmedabad ( Gujarat ): Honouring the appeal to the Nation by Mr. Narendra Modi, Indian Prime Minister, to fight against corona pandemic, residents of the Brahma Kumaris Center in Ahmedabad came together at “Sukh Shanti Bhawan,” Zonal Head Quarters in Kankaria, at 9 pm on April 5, 2020.

Along with the Centre in Charge BK Neha, each held a burning oil lamp in their palms, and sat in deep silence for 9 minutes. During this Meditation they sent powerful vibrations of Goodwill and Welfare for our Countrymen and for the entire World, through 9 positive thoughts of Purity, Peace, Power, Confidence, Fearlessness, Security, Health, Enthusiasm and Unity. So that entire Mankind may get filled with Happiness and Immune Power. Our Success over corona pandemic is destined.

They contributed their might (spiritual strength) for 9 minutes with a guided commentary having an aim that everyone may remain Happy, Healthy, may become Peaceful and Blissful in their life. They performed this by invoking the Power of God Father, Shiv Baba, the Supreme Light, to save Mankind.

BK Nandini, Joint Coordinator of the Media Wing for Gujarat Zone, said that many Brahma Kumars and Kumaris participated in this Universal service.

In Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ गुजरात के क्षेत्रिय कार्यालय अहमदाबाद स्थित ‘सुख शांति भवन’ सेवाकेंद्र द्वारा दीपज्योति के साथ नव शक्तिशाली सकारात्मक संकल्पों के द्वारा कोरोना महामारी को मिटाने  सतत 9 मिनट तक समग्र विश्व में योगदान

अहमदाबाद:- वड़ाप्रधान नरेंद्रभाई मोदीजी की अपील अनुसार रविवार 5 अप्रैल रात 9:00 बजे 9 मिनट तक ब्रह्माकुमारीज गूजरात के अहमदाबाद शहर के क्षेत्रिय कार्यालय ‘सुख शांति भवन’ द्वारा दीपज्योति जलाई गई|

सेवाकेन्द्र प्रभारी बी. के. नेहाबेन के साथ-साथ सेवाकेंद के सभी समर्पित ब्रह्माकुमारी भाई-बहेनों ने दीपज्योत जगा कर शुद्धता, शांति, शक्ति, निश्चय, निर्भय, सुरक्षितता, आरोग्य, उत्साह और एकता का संकल्प लेकर सबका तन प्रसन्न एवं रोग प्रतिकारक शक्ति से भरपूर रहे, ऐसी शुभ भावना के संकल्प किए गए| कोरोना महामारी के सामने हमारा विजय निश्चित है, इस प्रकार संकल्प करते हुए, सभी को व्यक्तिगत स्वास्थ्य आरोग्य प्राप्त हो| सबका जीवन शांतिपूर्ण आनंदपूर्ण बना रहें, इसलिए योगदान दिया गया|

समग्र भारत और विश्व के लोगों की सुखाकारी के लिए महाज्योति परमपिता शिव बाबा के शक्तिशाली सकारात्मक संकल्पों को 9:00 मिनट तक विशेष कमेंट्री के साथ मनसा सेवा के द्वारा विश्व में संकल्पों के प्रकपनो को फैलाए गए|

गुजरात मीडिया की संयुक्त संयोजिका बी.के. नंदिनी बहन ने खबर दी है की, गुजरात जोन मुख्यालय, कांकरिया, अहमदाबाद स्थित ‘सुख शांति भवन’ सेवाकेंद्र में कुल 51 दीपमाला प्रज्वलित की गई और आज सभी ने संपूर्ण मौन रखा, ताकि सभी को मौन द्वारा शक्ति मिले|

 

Subscribe Newsletter