Liberation From the Fear of Corona Through Rajayoga Meditation

Alirajpur ( Madhya Pradesh ): Honouring the appeal of the State Administration for the public to follow during the lockdown period, BK Madhuri arranged daily Rajayoga Meditation at all the BK centres in the area, from 3 am to 5 am and in the evening from 6 pm to 8 pm. Accordingly, the BK family since March 22, 2020, are Meditating and spreading the vibrations of goodwill, peace and power, which is the only way to relieve mankind from the fear of the disastrous corona virus pandemic.

Since all activities of the centres are totally held up, Brahma Kumaris are daily spending four hours to purify the atmosphere of fear by receiving power from God in Meditation for the welfare of the world.

As per the World Health Organization, due to fear of corona, mental illness has gone up by 30% in the world. BK Madhuri said, “Meditation is the only best medicine for mental sickness. By regular practice of Rajayoga Meditation, we can remain free from all kinds of psychological ailments and can lead a fearless life.”

It is already one month for BK Madhuri, BK Sena, BK Reena, BK Laalu, and BK Arjun who stay at the Centres and are doing Raja Yoga Meditation. At the same time, BK Madhuri noted that the Policemen are serving the nation so well by standing all the time in the hot sun; they too need the Power of God to withstand  hardship.  She lovingly invited them and served Holy food to 70 Personnel who were there. Among them were Mr. Vijay Kumar Mandloi (SDM), Mr. Purushottam Vishnu (RI), Mr. Dhiraj Babar (SDOP), Mr. Madan Porwal, Mr. Arun Gehlot, and Mr. Gopal, et al.

News in Hindi:

कोरोना के भय से मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारीस बहने राजयोग मेडिटेशन से दे रहे शांति और शक्ति के प्रकम्पन…..

अलीराजपुर मैं जिला प्रशासन की अपील पर लॉकडाउन के दौरान ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी की ओर से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवा केंद्रों में सोशल डिस्टेंस का प्लान करते हुए ब्रह्म मुहूर्त में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 8:00 तक सेवाकेंद्र में रहने वाले भाई बहने 22 मार्च से ध्यान साधना पर विश्व के लोगों को भय से मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शुभ संकल्पों के प्रकम्पन फैला रही है।
लॉक डाउन के कारण संस्थान की सभी सेवाएं स्थगित है। अतः ब्रह्माकुमारी बहने रोजाना कम से कम 4 घंटे बैठकर पूरे विश्व को परमात्मा से शक्ति लेकर श्रेष्ठ संकल्पों के प्रकम्पन चारों ओर वायुमंडल में प्रवाहित करती है ताकि लोग कोरोना के भय से निकलकर खुशहाल जिंदगी जी सकें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना के भय से दुनिया भर में 30 प्रतिशत मानसिक रोगी बढ़ गई है । लोक कोरोना के भय से साये में जी रहे हैं, ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने बताया कि इस तरह के मानसिक रोगों की सबसे अच्छी दवा है मेडिटेशन।

राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से हम सभी तरह के मानसिक बीमारियों से दूर रहकर भयमुक्त जीवन जी सकते हैं। ब्रह्माकुमारी आश्रम पर रहने वाले वाले ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी , सेना बेन, रीना बेन, ब्रह्माकुमार लालू भाई, अर्जुन भाई को 22 मार्च से 22 मई तक एक महीना हो गया है योग तपस्या करते हुए, इस खुशी में ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने पुलिस दिन भर खड़े रहकर देश की सेवा करती है इसलिए उनको भी भगवान की शक्ति की जरूरत है इसलिए आज गुरुवार का दिन है भगवान को भोग लगाकर 70 पुलिस कर्मचारी को नाश्ते में पूड़ी सब्जी और हलवा बनाकर दिया है ।
जिसमें  (S.D.M.) श्री विजय कुमार मंडलोई, (R.I.Sir) श्री पुरुषोत्तम विशनोई, (S.D.O.P.)श्री धीरज बाबर, मदन भाई पोरवाल , अरुण गेहलोत , गोपाल भाई भी उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter