Launch of “My India, Green India” Campaign by Brahma Kumaris Jhalawar

Jhalawar ( Rajasthan ): Trees were planted in Terrace Garden by the Brahma Kumaris, in which the chief guest at the occasion was the Dean of the Agriculture College.  Along with him, Dr. Maurya, Chairman of the City Council; Manish Shukla; Hemant Singh;  Manoj Sharma, President of the Eye Camp Institute, Ujjwala, and Vikram Tak, Water Supply Department Engineer, were also present. The plantation was done by BK Meena.

News in Hindi:
झालावाङ-:  ब्रह्माकुमारीज के द्वारा “मेरा भारत हरित भारत” अभियान का शुभारंभ
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में टेरेस गार्डन में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन डॉ  मोर्य, नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष शुक्ला, पीआरओ हेमंत सिंह जी  ,नेत्र शिविर संस्थान के अध्यक्ष मनोज शर्मा उज्जवला जी  विक्रम टाक जलदाय विभाग इंजीनियर ब्रह्माकुमारी मीना दीदी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पूरे भारतवर्ष में “मेरा भारत हरित भारत”  अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 जुलाई से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें पूरे झालावाड़ जिले में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जिससे सभी तहसीलों में  पौधे लगाए जाएंगे
ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने बताया कि दिन प्रतिदिन  कम हो रही बरसात ग्लोबल वार्मिंग के कारण मनुष्य जीवन खतरे में है बरसात कम होने का मुख्य कारण वृक्षों का कम होना हम देखते हैं कि जहां घना जंगल पेड़-पौधे होते हैं वह वर्षा ऋतु में अधिक बरसात होती है इसी बात को ध्यान में रखते हमें पूरे देश में पेड़ पौधे लगाना है हमारी धरती जितनी हरी भरी  होगी उतना मनुष्य स्वस्थ होगा

Subscribe Newsletter