Labour Day Observed with Drug De-addiction and Cleanliness Message by Brahma Kumaris

Abu Road ( Rajasthan ):  International Labour Day was observed with an awareness program on drug de-addiction and cleanliness for workers at Diamond Hall in Shantivan, Head Quarters of the Brahma Kumaris on Abu Road. The Brahma Kumaris urged the labourers to stay away from intoxicants on this occasion.

Senior Rajayoga Teacher and Life Management expert BK Usha, while expressing her views on the occasion, said that the world cannot go on without labourers’ efforts, for they carry the burden of development on their shoulders. But it is seen that they waste much of their hard-earned money on intoxicants. This has an adverse impact on their health as well as on their family.

Hygiene and cleanliness expert from London Mr. Arun said that usually hygiene and sanitation is a causality amongst labourers. This leads to diseases.

Chief Editor of Gyanamrit BK Atam Prakash said that the company of good people inspires us toward good deeds.

Everyone took a pledge to stay away from drugs that incur loss, and take the responsibility of keeping the society and the environment clean.

Members of the Social Activity Group also participated in the program.

News in Hindi:

अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर नशा मुक्ति को लेकर आयोजन

शांति वन के डायमंड हॉल में जुटे हजारों श्रमिक

आबू रोड (राजस्थान)। आबू रोड स्थित ब्रह्मा कुमारीज के शांति वन के डायमंड हॉल में अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर नशा मुक्ति एवं स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रमिकों से नशे से दूर रहने की अपील की गई। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं लाइफ मैनेजमेंट एक्सपर्ट बीके उषा ने कहा कि श्रमिकों के परिश्रम के बिना विकास कार्य संभव नहीं है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि वे मेहनत की कमाई को नशे आदि में बर्बाद कर देते हैं। इससे न सिर्फ उनके स्वास्थ्य, बल्कि परिजनों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। लंदन से आए विशेषज्ञ अरुण ने कहा कि श्रमिकों में साफ-सफाई और सैनिटेशन की समस्या होती है। इससे ही बीमारियां होती हैं। मौके पर उपस्थित ज्ञान अमृत पुस्तक के मुख्य संपादक बीके आत्म प्रकाश ने कहा कि अच्छे लोगों के संग से हमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि वे ड्रग्स से दूर रहेंगे और समाज के साथ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनेंगे।

Subscribe Newsletter