‘Knowledge of Gita and Values in Life” : Talk on Gita Jayanti

Jabalpur ( Madhya Pradesh ) :  The auditorium of Brahma Kumari ‘s Shiv Smriti Bhavan, Napier Town, Jabalpur was graced by the dignified presence of special guests in which Dr. Pushpa Pandey was the main speaker, who very simply threw light on the reality of Gita.  Explaining the knowledge of Gita, she explained the depth of Gita and how the knowledge of Gita enhances the values ​​of life.

She continued that Gita is not only Hindu scripture but the scripture of all religions and is the mother of all scriptures. The Brahma Kumaris welcomed all the guests present in the meeting. BK Varsha explained the meaning of Rajyoga to everyone and made them feel the depth. Dr. Shyam, Dr. Shiv Kumar Pandey,  Abhay Jain and many other dignitaries were present in the meeting. Pawan Pandey did efficient stage management.

News In Hindi :

“गीता ज्ञान एवं जीवन मूल्य “ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर का सभागार संस्कारधानी के विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से शुशोभित था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पुष्पा पांडेय थी जिन्होंने बहुत ही सरलता के साथ गीता की वास्तविकता पर प्रकाश डाला जो जी बहुत चिंतनीय था। उन्होंने गीता ज्ञान को स्पष्ट करते हुये गीता  की बहुत सी गहराई को स्पष्ट किया गीता का ज्ञान किस तरह से जीवन के मूल्यों को बढ़ाता है जैसे की गीता किस प्रकार केवल हिन्दू नहीं बल्कि सर्व धर्मो का शास्त्र एवं सर्व शास्त्र शिरोमणि है।  गीता का ज्ञान मुख्य रूप से कब दिया गया, महाभारत और गीता किस प्रकार से अलग है, गीता का ज्ञान किस तरह से निराकार परमात्मा के द्वारा उच्चारा गया ब्रह्माकुमारी भावना दीदी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी सभा में उपस्थित अथितियों  का स्वागत किया। ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी जी ने सभी को राजयोग का अर्थ समझाते हुये उसकी गहरी अनुभूति कराई। सभा में डॉ श्याम, डॉ शिव कुमार पांडेय, भ्राता अभय जैन कई और भी गढ़मान्य उपस्थित रहे। भ्राता पवन पांडेय ने कुशल मंच संचालन किया।

Subscribe Newsletter