Khajuraho Brahma Kumaris Celebrate Eid Festival at Jama Masjid

Khajuraho ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Khajuraho congratulated Muslim brothers and sisters on the occasion of the Eid festival.  At a large festival gathering of Muslims held at Manju Nagar Colony Jama Masjid, BK Neerja gave the Godly message. She said that God will accept our prayers when we have a clear heart and forgiving attitude.  Today is a day of blessings.  We prayed for the health and happiness of the people of Bharat during this entire Holy month of Ramzan.  The Muslim community gives an important message of unity during this time.

The Head of the Muslim community in the area, Ramzan Bhai, along with many prominent Muslim citizens were present on this occasion.

Ramzan Bhai, while speaking to the gathering, said that the Brahma Kumaris sisters congratulated us today, this made us very happy.  Eid is a festival of brotherhood and harmony. We will try to visit the Brahma Kumaris center.

Godly literature was presented to all.

News in Hindi:

खजुराहो सेवा केंद्र द्वारा ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों को  दिया ईश्वरी संदेश
खजुराहो में ईद का त्यौहार  बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।‌‌

आज ईद के अवसर पर खजुराहो में, मंजू नगर कॉलोनी में स्थित जामा मस्जिद में भारी संख्या में एकत्रित हुए मुस्लिम भाइयों के लिए ,ईद की मुबारकबाद देने के लिए मौके पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय से ब्रह्माकुमारी नीरजा बहन जी ने ईद की मुबारकबाद दी और सभी को अल्लाह का पैगाम दिया और कहा जब हम आपस में सभी को माफ करेंगे, अपना दिल साफ करेंगे, तभी अल्लाह हमारी दुआ कुबूल करेंगे और हमारे सभी जुल्म व गुनाह माफ कर देंगे ।
आज का दिन सभी की दुआएं लेने का दिन है, पूरा ही रमजान महीना रोजा रखकर हम सब ने अल्लाह से दुआ मांगी, कि हमारे हिंदुस्तान में सभी लोग स्वस्थ एवं सुखी रहे ।
वास्तव में मुस्लिम समुदाय बहुत बड़ा एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के अध्यक्ष रमजान भाई जी एवं खजुराहो के सभी गणमान्य मुस्लिम भाई उपस्थित रहे।
रमजान भाई जी ने कहा कि आज हमारे मध्य में ब्रह्माकुमारी विद्यालय से आई बहन ने भी हम सभी को ईद की मुबारक दी, हमें बहुत अच्छा लगा। ईद का त्यौहार  भाईचारे का त्योहार है यह त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है, और हम भी ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आने का प्रयास करेंगे।

अंत में सभी को ईश्वरीय संदेश के रूप में पत्रिका भेंट स्वरूप दी गई।

Subscribe Newsletter