Janmashtami Festivities by Brahma Kumaris Jabalpur

Napier Town, Jabalpur ( Madhya Pradesh ): On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, the auditorium of the Shiv Smriti Bhawan service center was illuminated with the beauty of child Krishna sitting on the globe accompanied by other children decorated as Krishna and Radhe.
Senior Congress President Saurabh Nati Sharma was present as the chief guest in the program. He said that on the Janmashtami festival, these events really fill children with joy.
BK Bhawna, in-charge of the service center, said that in fact, the character of Shri Krishna teaches that we should become perfect in every art. She shared that very soon this earth is going to become heaven, because the incorporeal God Shiva himself is establishing that new divine world again by giving the true knowledge of Gita. She also called upon everyone to come and practice this Rajyoga and teach the same to the children.
Dance was presented to many songs of Krishna in the program. Sudama-Krishna presented the play, and then with the Matki (pot made of play) burst competition for all the children, the program ended by cutting the cake.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर : जन्मआष्ट्मी के पावन पर्व पर शिव स्मृति भवन सेवाकेंद्र  का सभागार बाल कृष्णो के सौंदर्य से आलोकित दिखाई दिया जिसमें सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ अध्यक्ष भ्राता सौरभ नाटी शर्मा जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा की जन्मआष्ट्मी पर्व पर ऐसे आयोजन में वास्तव में  बच्चों में  आनंद भर देते है।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना दीदी जी ने कहा वास्तव में श्री कृष्ण का चरित्र ये सिखाता है की हमें हर कला में परिपक्व बनना चाहिए। उन्होंने बताया की बहुत जल्द ही ये धरा स्वर्ग बनने वाली है क्योंकि स्वयं निराकार परमात्मा शिव स्वयं गीता का सत्य ज्ञान देकर पुनः उस दैवीय सृष्टी की स्थापना कर रहे है साथ ही उन्होंने आवाहन किया की वें भी आकर इस राजयोग का अभ्यास कर बच्चो को भी इसका अभ्यास कराये।
कार्यक्रम में कृष्ण के कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सुदामा -कृष्ण नाटिका प्रस्तुत की, फिर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ ही सभी बच्चों ने केक काट कर कार्यक्रम का समापन किया।

Subscribe Newsletter