Inderpuri Brahma Kumaris Hold Online Jananashtami Celebrations

Inderpuri ( Delhi ): The Brahma Kumaris of Inderpuri, celebrated Jananashtami festival online, keeping in view the Coronavirus Pandemic situation.  BK Bala and BK Gayatri talked about inculcating the Divine virtues of Sri Krishna and becoming like him.

Amitabh Gupta, SPA of Central library at Banaras Hindu University,  in his remarks said that the personality of Sri Krishna was ever happy and pleasant. With his will power, he surmounted all difficulties. We must learn some important lessons from this.

The tableau of Jananashtami,  depicting scenes from Sri Krishna’s life was also shown to people online.

News in Hindi:

वर्तमान समय को देखते हुए इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव को डिजिटल रूप देते हुए मनाया गया।  जिसमे online class के माध्यम से BK बाला और BK गायत्री ने श्री कृष्ण के गुणों को स्वयं के जीवन मे धारण कर के उनके समान जीवन जीने की सीख दी ।
केंद्रीय ग्रंथालय BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ) के  SPA भ्राता अमिताभ गुप्ता जी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपने विचारों से कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण एक ऐसा व्यक्तित्व थे जो सदा प्रसन्न चित रहते थे  और अपने पुरुषार्थ द्वारा प्राप्त दिव्य शक्तियों से विषम से विषम परिस्थिति पर विजय प्राप्त करते थे इस तरह हमे भी उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।

डिजिटल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगो को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी दिखाई गई तथा सूंदर नृत्यों की झलकियां दिखाई गई । जिसमे राधा-कृष्ण व मीरा बाई जी की झांकी शामिल थी।

 

Subscribe Newsletter