‘India of my dreams’ – Speech competition by Brahma Kumaris Bamora

The students said in one voice – there should be a sense of equality in the country, casteism should be eradicated, all should live together with love. India of my dreams ( Mere Sapno Ka India ), a competition organized at Mandi Bamora service center of Brahma Kumaris
– 17 students of 14 to 18 years participated
– Guests honored the students who came in first, second and third place

Mandi Bamora (Madhya Pradesh): Eradicate corruption from our country of India. There should be a sense of equality in all. Everyone should stay together. Be with love, protect the environment. May everyone be healthy and every citizen should play his part in winning the battle of Corona. These things came out in my Dream India competition. On the 159th birth anniversary (National Youth Day) of Swami Vivekananda, a speech competition was organized at Mandi Bamora Seva Kendra of Brahma Kumaris. In this the students of 14 to 18 years of the city participated, total 17 children participated in the competition. The jury included social worker Piyush Shah, BJP city president Saheb Raj Singh, senior high school teacher Rajmani Dubey, teachers Pravendra Bharadwaj, Kamlesh Gupta and Rajendra. After listening to the speeches of all the 17 children, Mandal selected the speech of three children as first, second and third, considering them excellent.

Two lakh bal brahmachari( celibate from childhood ) youth are engaged in social welfare.

Center in-charge BK Janki said that Swami Vivekananda used to say that if I get hundred bal brahmachari youth, I will change the world. Brahma Kumaris is the only organization where more than two lakh youths are engaged in the work of world peace by observing the fast of celibacy, adopting a completely drug free and restrained lifestyle.

In the end all the participants were awarded with certificates of appreciation.

The winning participants gave their views- First of all we have to eradicate corruption from the country. To bring change, we have to come forward ourselves. When the younger generation becomes a teacher, then through cultured education the new generation will also become cultured.
– First place Priyal Pateria, student, 11th, Navankur High School
——–
– Second place Anuj Prajapati, student Grade 12th, government high school
————-
3rd place Mansha Khan, student, 11th, government high school.

News in Hindi:

एक स्वर में बोले विद्यार्थी- देश में समानता का भाव हो, जातिपात मिटे, सब मिल-जुलकर प्रेम से रहें
– ब्रह्माकुमारीज के मंडी बामोरा सेवाकेंद्र पर मेरे सपनो का भारत प्रतियोगिता आयोजित
– 14 से 18 साल के 17 विद्यार्थियों ने लिया भाग
– प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण अतिथियों ने किया सम्मान
मंडी बामोरा। हमारे भारत देश से भ्रष्टाचार मिटे। सभी में समानता का भाव हो। सब मिलजुलकर रहें। प्रेम से रहें। पर्यावरण की रक्षा करें। सभी स्वस्थ हों और कोरोना की जंग को जीतने में हर नागरिक अपनी सहभागिता निभाए।
ये बातें मेरे सपनो का भारत प्रतियोगिता में निकलकर सामने आईं। बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर ब्रह्माकुमारीज के मंडी बामोरा सेवाकेंद्र पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नगर के 14 से 18 साल तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 17 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में समाजसेवी पीयूष शाह, भाजपा के नगर अध्यक्ष साहब राज सिंह, हाई स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राजमणि दुबे, शिक्षक प्रवेन्द्र भारद्वाज, कमलेश गुप्ता और राजेन्द्र जी शामिल रहे। मंडल ने सभी 17 बच्चों के भाषण सुनने के बाद तीन बच्चों के भाषण को उत्कृष्ट मानते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय के रूप में चयन किया।

दो लाख बालब्रह्मचारी युवा समाज कल्याण में जुटे-
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी दीदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि मुझे सौ बालब्रह्मचारी युवा मिल जाएं तो मैं दुनिया को बदल दूंगा। ब्रह्माकुमारीज ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां दो लाख से अधिक युवा जीवन में ब्रह्मचर्य व्रत को धारण कर, संपूर्ण नशामुक्त और संयमित जीवनशैली अपनाते हुए विश्व शांति के कार्य में जुटे हुए हैं। ये युवा तन-मन-धन से संपूर्ण समर्पण भाव के साथ विश्व बदलाव के लिए समर्पित हैं। निर्णायक के रूप में आए सभी अतिथियों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए जीवन में कुछ कर गुजरने की सीख दी। समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
——–
विजेता प्रतिभागियों ने ये रखे अपने विचार-
सबसे पहले हमें देश से भ्रष्टाचार को मिटाना होगा। इससे जहां विकास कार्य अवरुद्ध होते हैं, वहीं विकास के कार्य गति से और ईमानदारी से नहीं हो पाते हैं। बदलाव लाने के लिए हमें खुद को ही आगे आना होगा। युवा पीढ़ी जब शिक्षक बनेगी तो संस्कारित शिक्षा से नई पीढ़ी भी संस्कारवान ही बनेगी।
– प्रथम स्थान प्रियल पटेरिया, छात्रा, 11वीं, नवांकुर हाईस्कूल
——–
देश के सभी धर्म के लोगों में सद्भावना हो। देश का प्रत्येक नागरिक तरक्की करें। आगे बढ़े। उन्नति करे। नारी का सम्मान हो। साथ ही समाज में नारी और पुरुष को समान दर्जा दिया जाए। देश की तरक्की और खुशहाली के लिए एकता और समानता का भाव होना जरूरी है।
– द्वितीय स्थान अनुज प्रजापति, छात्र, 12वीं, शासकीय हाईस्कूल
————-
देश के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह पर्यावरण की रक्षा करे। इसके लिए हमें खुद आगे आना होगा। पर्यावरण को सहेजना होगा। सभी स्वस्थ रहें। सुखी रहें और मिलजुलकर रहें। आपस में एकता हो। सद्भावना हो। तभी हम सभी मिलकर मेरे सपनो का भारत बना पाएंगे।
तृतीय स्थान मन्सशा खान, छात्रा, 11वीं, शासकीय हाईस्कूल

Subscribe Newsletter