Independence Day was celebrated with gaiety by Brahma Kumaris Raipur

Raipur ( Chhattisgarh ): Independence Day was celebrated with gaiety by Brahma Kumaris at Shanti Sarovar Retreat Center. On this occasion, Retired High Court judge Justice Gautam Chordia, social worker Arun Agarwal and BK Kamala hoisted the tricolor and flagged off a rally with ‘Bharat Mata’.

Justice Gautam Chordia while saluting the martyrs who made sacrifices in the freedom movement said that to get true freedom, we have to remove the evils within us. True freedom will come only when we learn to live with love and peace. He said that Chanting the word “Omshanti” generates very good positive energy, It is not right to associate it with any one religion.

BK Kamala while congratulating everyone on Independence Day said that after many struggles we have attained this freedom, so its importance has to be understood, Such that the sacrifices of the young men who fought for freedom do not go in vain.

Raja Yoga teacher BK Aditi said that on August 15, our country became free from the slavery of the British, but will be called free in the true sense only when it will be free from five evils too.

A beautiful cultural program was also presented by children on this occasion.

News in Hindi : 

शान्ति सरोवर में न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने फहराया तिरंगा

-भारत माता की झांकी के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।
-पूरे सभागार को तीन रंगों से सजाया गया था।
-सच्ची आजादी पाने अपने भीतर की बुराइयों को निकालना होगा।

रायपुर, 15 अगस्तः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में शान्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छ.ग. उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, समाज सेवी अरूण अग्रवाल और क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने तिरंगा फहराया।

न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सच्ची आजादी पाने के लिए हमें अपने भीतर की बुराइयों को दूर करना होगा। ऐसा लगता है कि असली आजादी अभी बाकी है। वह तभी मिलेगी जब हम प्रेम और शान्ति से रहना सीखेंगे। घर-घर तिरंगा अभियान से राष्ट्रीयता की भावना सारे देश में फैली है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान में ओमशांति शब्द का उच्चारण बहुत अच्छा पाजिटिव एनर्जी पैदा करता है। ओम शब्द में सभी धर्मों के ईष्ट का भाव समाहित है। इसे किसी एक धर्म के साथ जोड़ना ठीक नही है।

उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान में अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को शान्तिमय और समृद्ध बनाने के लिए ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है। लोगों का जीवन नशामुक्त हो जाए, जीवन में सादगी और सरलता हो और हम एक दूसरे के पूरक बनें टांग खीचने वाले नही तभी देश तरक्की करेगा।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बहुत संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली थी इसलिए इसके महत्व को समझना होगा। ताकि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नवजवानों का बलिदान व्यर्थ न जाए। अब हमें सारे विश्व में भाई- चारा की भावना को बढ़ाना है। हरेक व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना है। काम, क्रोध आदि विकारों से मुक्त होने का पुरूषार्थ करना है।

राजयोग शिक्षिका अदिति दीदी ने कहा कि 15 अगस्त को देश अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्त हो गया लेकिन क्या हम विकारों और व्यसनों की गुलामी से मुक्त हो पाए है? सच्चे अर्थों में स्वतंत्र तभी कहलाएंगे जब इन बुराइयों से भी मुक्त होंगे।

इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Subscribe Newsletter