Independence Day Celebrations by Brahma Kumaris Sadabad

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sadabad celebrated Independence Day by unfurling the National Flag, along with the salute ceremony and National Anthem.

BK Bhavna, Incharge of the Brahma Kumaris in Sadabad, said that on this day, we must pledge to be independent of all negative tendencies and vices within us.  Only then can we become really independent.  Real Independence means a life full of happiness.  Today, due to body consciousness, real happiness seems to be beyond people’s reach. The solution lies in assimilating Spiritual principles and values. Only then can this nation step into an era of just rule.

Dr. Jwala Singh, Former Principal of Bisawar Degree College, said that we got Independence after a lot of struggle.  We must realize its value. Our actions should increase the prestige of this nation. Brahma Kumaris teach us how to get rid of the vices within us to experience real Independence. We must benefit from this.

Sunil Gautam, BJP, District General Secretary, in his remarks recounted the countless sacrifices of great men for the cause of freedom. It is our duty to maintain this. We must ensure mutual harmony and brotherhood to preserve our freedom.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ”शिव शक्ति भवन” द्वारा  स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रातः राष्ट्रीय  ध्वज तिरंगे को राष्ट्र गान के साथ सलामी दी गयी।
स्थानीय प्रभारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहनजी ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह प्रण करें कि हम अपने आपको इस रावण रूपी विकारों से स्वतंत्रता दिलाएंगे। तभी हम सम्पूर्ण स्वतंत्र कहलाएंगे । अभी विश्व का बापू शिव परमात्मा हमें इस रावण की गुलामी से छुड़ाने के लिए आया है । स्वतंत्र जीवन सबकों अच्छा लगता है।  स्थाई स्वतंत्रता अर्थात खुशियो भरा जीवन,यही सभी की चाहत होती हैं। जैसे पिंजड़े का पंछी कभी खुशी का अनुभव नही कर सकता। ऐसे आज का मनुष्य देह के बंधन में दुखी होकर जी रहा है।कारण आत्मा रूपी पंछी की यथार्थ पहचान नहीं है।तंत्र अर्थात नियम से तो सभी चलना चाहते हैं, कहते हैं संयम और नियम ही जीवन जीने की कला हैं। नकारात्मक सोच के कारण मन की शक्ति नष्ट हो गई हैं।जिसके लिए आध्यात्मिक सोच को जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुनील गौतम जी ने कहा हमारे भारत देश को स्वतंत्र कराने में अनेको महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया। और कठिन से कठिन परिश्रम करके हमको आजादी दिलायी । हम सभी का कर्तव्य है कि हम वह आजादी स्वतंत्रता कायम रखे, वह आजादी तब कायम रहेगी जब हम एक दूसरे की मदद करें। सुख ,दुःख में सहभागी बने। भाईचारा बनाए और सब से प्रेम करें । तब हमारे देश में पुनः रामराज्य होगा ।
बिसावर डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.ज्वाला सिंह जी ने कहा बड़े संघर्ष के हमको स्वतंत्रता मिली है । इसके मूल्य को हमें समझना होगा । और  हमें  ऐसे कर्तव्य करने है जिससें हमारे देश का , समाज का औऱ परिवार का नाम रोशन हो । अपने अंदर के व्यसनों से स्वंय को स्वतंत्रता दिलानी है । ब्रह्माकुमारीज में व्यसनों से स्वतंत्रता दिलाने की शिक्षा दी जाती है , सभी इसका लाभ लें ।

कार्यक्रम में आर.पी.गोयल , नवल किशोर , हीरालाल जी,रामबाबू भाई  बी.के.मिथलेश बहन , पूजा बहन , महेश भाई, राधा बहन आदि उपस्थित रहे

Subscribe Newsletter