Inauguration of Gyan Darshan Bhawan, New Thikri Service Center Building

Thikri ( Madhya Pradesh ): Gyan Darshan Bhawan, the newly constructed building of the Brahma Kumaris Thikri Service Center, was inaugurated with lotus blessings by BK Aarti, In-charge of the Brahma Kumaris Indore Zone.

BK Aarti in her discourse said to the huge gathering to always keep thinking positively, do not hurt anyone. There is a singing of 33 crore gods and goddesses in India, they are our ancestors. Be a deity. Deities always give boons, they do not harm anyone, how can we hurt anybody! If we give happiness, you will get happiness. Speak sweet and speak softly.

She thanked the knowledgeable people of Thikri, who helped build this building with mutual cooperation, in which those inquiring will be able to receive information about Raja Yoga and will be able to make their life advanced and happy. On this occasion, BK Suresh from Cuttack Orissa and BK Nathmal, who were also present there, narrated their experiences of how one acquires the art of living life through Raja Yoga, and can make one’s life easy. Brahma Kumar Prakash of Indore explained in detail about the Thikri Service center.

BK Aarti was honoured by the people of the Nimar area, who presented her a letter of felicitation by the in-charge of the Thikri center, BK Preeti. On this occasion, Brahma Kumaris sisters from 50 service centers around Thikri and Indore were also present. The welcome dance was performed by Kumari Rani Kushwaha. The sisters of the organisation welcomed the guests with a tilak and turban. Sir Jeev Patel, Chairman, Indore Rotary International, honoured BK Aarti with a shawl and shriphal (a sacred coconut considered God’s fruit). The program was conducted by BK Rakesh who ended by giving a vote of thanks to everyone. The program concluded with an experience of Raja Yoga conducted by BK Preeti.

First a huge Kalash Yatra ( sacred pilgrimage ceremony ) was taken out in which Brahma Kumaris sisters visited the city by placing 101 Kalash ( sacred urns or pots). Various organizations of Thikri Nagar gave a grand welcome to the rally.  Dressed as angels, children and a large gathering showered flowers. BK Aarti unveiled the plaque of the newly constructed Gyan Darshan Bhavan by hoisting the flag of Shiva and cutting the ribbon.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ठीकरी सेवा केंद्र के नवनिर्मित भवन ज्ञान दर्शन भवन का उद्घाटन संस्था के इंदौर जोन इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ ।

आरती दीदी जी ने अपने प्रवचन में विशाल जनसमूह से कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखो, किसी किसी के बारे में नकारात्मक सोच दुख देने का कार्य मत करो, भारत में 33 करोड़ देवी देवताओं का गायन है, आपके ही वे पूर्वज हैं, और आप ही देवता हो ,देवता हमेशा वरदान देते हैं किसी का बुरा नहीं करते, आप कैसे किसको दुख दे सकते हैं। सुख दो तो सुख मिलेगा, मीठा बोलो मधुर बोलो तो हमारे अंदर विचार आएंगे।

आपने ठीकरी के ज्ञानी जनों का धन्यवाद किया जिन्होंने आपसी सहयोग से इस भवन का निर्माण किया जिसमें जिज्ञासु ज्ञान एवं राजयोग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने जीवन को उन्नत सुखी सफल बना सकेंगे ।इस अवसर पर संस्था के अनुभवी भाइयों सुरेश भाई जी कटक उड़ीसा से आए नथमल भाई जी ने अपने अनुभव सुनाए की किस प्रकार राजयोग से जीवन जीने की कला प्राप्त होती है, जीवन सहज सरल बन जाता है ।इंदौर के ब्रह्मा कुमार प्रकाश भाई जी ने ठीकरी सेवा केंद्र के विषय में विस्तार से बताया ।

आरती दीदी जी का निमाड़ क्षेत्र की जनता के द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट करके उनका सम्मान ठीकरी सेवा केंद्र के इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने किया। इस अवसर पर ठीकरी एवं इंदौर के आसपास के 50 सेवा केंद्र की इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी बहनों भी पधारी। स्वागत नृत्य कुमारी रानी कुशवाह ने किया संस्था की बहनों ने वेज, तिलक एवं पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इंदौर रोटरी इंटरनेशनल के चेयरमैन सर जीव पटेल ने शाल एवं श्रीफल से आदरणीय आरती दीदी का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बीके राकेश भाई जी ने किया तथा आभार प्रदर्शन वाह सभी को राजयोग का अभ्यास ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने किया ।

सर्वप्रथम 9:30 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ब्रम्हाकुमारी बहनों ने 101 कलश रखकर नगर का भ्रमण किया ठीकरी नगर के विभिन्न संगठनों ने रैली का भव्य स्वागत किया रैली का समापन विवेकानंद कॉलोनी स्थित आश्रम में रैली समाप्त हुई आरती दीदी जी का स्वागत कलश यात्रा तथा फरिश्तों फरिश्तों की ड्रेस में बच्चों एवं विशाल जनसमूह ने पुष्प वर्षा करते हुए किया। दीदी जी ने शिवजी का झंडारोहण कर नवनिर्मित ज्ञान दर्शन भवन के शीला का अनावरण किया और और रिबन काटकर भवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी स्नेही जनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

 

 

Subscribe Newsletter