Inaugural Ceremony of Atma Jyoti Bhawan by Brahma Kumaris Rani

Rani ( Rajasthan): The Brahma Kumaris of Rani inaugurated ‘Atma Jyoti Bhawan’ with great fanfare.  Rajayogini Ishu Dadi, Joint Chief of Brahma Kumaris; BK Usha, Senior Rajayoga Teacher from Mount Abu; BK Dr. Mruthyunjaya, Executive Secretary of Brahma Kumaris; BK Ashok Gaba, and BK Aruna from Sirohi graced this occasion.  Hundreds of dedicated members of the Brahma Kumaris family from all over Rajasthan were part of these celebrations.

The program started with a ribbon-cutting and flag-raising ceremony. The dignitaries congratulated BK Sonu on the completion of 25 years, Silver Jubilee of Godly services in Rani. They hoped for a bright future ahead.

Diwan Madho Singh, Religious Head of Sirvi Samaj, also addressed the gathering.  Yugraj Jain, Social Worker and poet; Navrattan Mehta, Social Worker, and many other prominent citizens also attended this event.

A candle-lighting and cake-cutting ceremony was also held.  One day prior to the program, a rally was organized by the Brahma Kumaris, carrying the flag of the Supreme Soul, through the entire city.

News in Hindi:

रानी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रानी में नवनिर्मित भवन आत्मा ज्योति का उदघाटन ईशू  दादी जी, उषा बहन जी, मृत्युंजय भाई जी, कांता बहन सुभाष खीमावत के कर कमलों द्वारा किया गया।

भवन की पट्टी का अनावरण, झंडा रोहण, एवं रिबिन काट कर उद्घाटन के पश्चात आबूरोड से रानी पंहुच कर यीशु दीदी जी, उषा बहन जी, मृत्युंजय भाई जी, कांता बहन सुभाष खीमावत द्वारा किया गया । उद्घाटन के पश्चात उन्होंने रानी में ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय सेंटर पर बी के सोनू बहन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर समारोह में सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधोसिंह,  चिदानंद उपस्थित जन समूह को प्रवचन करते हुए ईश्वर की आराधना कर मानव सेवा करने, पशुओं की सेवा करने एवं देश प्रेम का संदेश दिया।

समारोह में राष्टीय कवि एवं समाज सेवी युगराज जैन,पारसमल संचेती, विद्यावाड़ी के ट्रस्टी पोपट भाई , खुबीलाल वरकाणा, बख्तावर रांका, नवरत्न सी मेहता सहित समाजसेवी उपस्थित थे। मेहमानों के द्वारा श्रीफल पधारे गए एवं रीवन कटिंग के बाद सभी ने शुभकामनाएं दी गई उद्घाटन समारोह में राष्टीय कवि एवं समाज सेवी युव राज जैन, हरिराम शास्त्री, धर्मगुरु दीवान, माधव सिंह, चिदानंद महाराज, पारसमल संचेती, विद्यावाड़ी ट्रस्ट के पोपट भाई, खूबीलाल बरकाना, बख्तावर राका, नवरत्न सी मेहता, सहित कहीं समाजसेवी कई लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी । समारोह में रानी के अलावा राजस्थान के अलावा गुजरात , महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यो से लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी के अस्मिता बहन ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Subscribe Newsletter