‘Ideal Teacher’ Seminar for Teachers at Techno India Group School

Raiganj ( West Bengal ): BK Bhagwan said that teachers should not only be the ones who teach the lesson but should be the ones who give the best guidance to the whole society.  He said that there is a great need to improve the society in view of the deteriorating conditions.  The students of the present are the society of the future.  Students need to pay attention to moral conduct along with physical education if they want to idealize the future society.  He said that a teacher is the one who teaches others through the concepts of his life.  Not only does the teacher teach the lessons of the subject, but the teacher is the one who gives the best guidance to the whole society.

He said that a teacher is the one who teaches others through the concepts of his life.  Along with bookish knowledge, moral lessons should also be taught to children based on their life concepts.  The gestures of teachers — getting up, sitting, walking and behaving — these things also affect the lives of children.

Principal Abhijit Chakravati ji also gave a speech and said that a teacher is the role model of society, a teacher needs to focus on the self.

Bk Deepali said that a lamp illuminates the whole room. Similarly, thousands of children are educated by one teacher.  Director Rajiv Kumar Singh said that it is the responsibility of teachers to change the present circumstances.  Teachers need to be stress-free along with spiritual knowledgeable to focus on their own conduct.

Manali Raibal ji conducted the stage.  At the end of the program, there was an experiential meditation.

News in Hindi:

रायगंज (पश्चिम बंगाल) के टेक्नो इंडिया ग्रुप स्कुल के सभी शिक्षको को आदर्श शिक्षक विषय पर सेमीनार   

बी के भगवान भाई ने कहा कि शिक्षकों को केवल पाठ पढ़ाने वाला नहीं बल्कि सारे समाज को श्रेष्ठ मार्ग दर्शन देने वाला होना चाहिए है। उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारे अंदर सद्गुण होना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए समाज को सुधारने की बहुत आवश्यकता है। वर्तमान के छात्र भावी समाज हैं। यदि भावी समाज को आदर्श बनाना चाहते हों तो छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक आचरण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वही है जो अपने जीवन की धारणाओं से दूसरों को शिक्षा देता है। भगवान भाई ने कहा कि शिक्षा देने के बाद भी यदि बच्चे बिगड़ रहे हैं, उसका अर्थ मूर्तिकार में भी कुछ कमी है। शिक्षकों के केवल पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक नहीं बल्कि सारे समाज को श्रेष्ठ मार्गदर्शन देने वाला शिक्षक बनाना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारे अंतर सदगुण होना जरुरी अगर भावी समाज को आदर्श बनाना हैं तो छात्राओं को भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक आचरण पर भी उनके ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक वही है, जो अपने जीवन की धारणाओं से दूसरों को शिक्षा देता है।  किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को अपने जीवन की धारणाओं के आधार पर नैतिक पाठ भी आवश्यक पढ़ाना चाहिए। शिक्षकों के हाव-भाव, उठना, बैठना, चलना व व्यवहार करना इन बातों का असर भी बच्चों के जीवन में पड़ता है।

प्रिंसिपल -अभिजित चक्रवती  जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा की शिक्षक समाज का रोल माडल है शिक्षक को स्व पर ध्यान देने की आवश्यकता है सिर्फ मश्नरी की तरह बनेगे तो जीवन से उब जायेगे सकारात्मक बनने की आवश्यकता है

स्थानीय ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवा केंद्र दीपाली  ने कहा कि एक दीपक से पूरा कमरा प्रकाशित होता है।इसी तरह एक शिक्षक से हजारों बच्चे शिक्षित होते हैं। डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों को परिवर्तन करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है। शिक्षकों को स्वयं के आचरण पर ध्यान देने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ तनाव मुक्त रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर सभी शिक्षक  मौजूद रहे।

मंच संचालन-मोनाली  रायबाल जी ने किया। अंत में मेडीटेशन भी कराया।

Subscribe Newsletter