Healing Cancer through the practice of Rajyoga Meditation

Pathankot ( Punjab ): The medical wing of Brahma Kumaris celebrated Cancer day at Brahma Kumaris centre situated at Dangu road, Pathankot. The program was coordinated by Rajyogi BK Satya and was inaugurated by lighting a lamp in the remembrance of the supreme soul. People who had overcome cancer victoriously were invited specially in the program.

Center head BK Satya, Advocate Seema Mahajan, Asha Babbar, Kaavya Kumar Verma, shared their experiences.

BK Satya mentioned that Doctors are next to God as they give new life to their patients. She was victoriously healed with the blessings of God, Dadis and Divine family.

Advocate Seema Mahajan said that there is no need to fear if you have cancer. The treatment is possible with technological advancement.

Asha Babbar shared that as soon as the disease was confirmed she immediately consulted a Doctor and started her treatment. While in the hospital she felt God’s rays of purity healing her body and with the help of spiritual knowledge and remembrance of God she was able to easily overcome the disease.

Kumar Kaavya was diagnosed with cancer only when he was 7 years old. Apart from the treatment, the pure vibrations of BK family and with the practice of Rajyoga meditation he was cured without any operation.

The program on the dais was coordinated by BK Pratap, he mentioned that we all need to have the right awareness and information of cancer disease.

News in Hindi:

पठानकोट: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में राजयोगिनी सत्या जी की अध्यक्षता में कैंसर दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ परमात्मा की याद एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उन आत्माओं ने भाग लिया जिन्होंने कैंसर पर विजय हासिल की है। केंद्र संचालिका बीके सत्या जी (73), एडवोकेट सीमा महाजन (68), आशा बब्बर (65), काव्य कुमार वर्मा (13).

सभी ने अपना अनुभव शेयर किया l सत्या जी ने कहा डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं जो नई जिंदगी देते हैं। बाबा की, दादीयों की, देवी परिवार की, सेवासाथियों की मदद से सहज ही बीमारी पर विजय प्राप्त हुई ।

एडवोकेट सीमा महाजन ने कहा इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। टैक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है, इलाज भी संभव है। अतः बिमारी की पुष्टि होते ही, फौरन डॉक्टर के पास इलाज कराएं ।

आशा बब्बर ने कहा जैसे ही बीमारी का पता चला तुरंत डॉक्टर से इलाज शुरू कर दिया । हस्पताल में ऐसे लगा बाबा की किरणें मेरे ऊपर पड़ सारे शरीर में फैल गई है। ज्ञान और योग की मदद से बीमारी सहज ही ठीक हो गई, इलाज में कोई दिक्कत नहीं आई, सहज ही इलाज हो गया।

कुमार काव्य ने बताया जब मैं 7 वर्ष का था, कैंसर की बीमारी ने घेर लिया । डॉक्टर के इलाज के साथ-साथ ज्ञान में चल रहे परिवार के वाइब्रेशन से, राजयोग की मदद से सहज ही मैं बिना ओप्रेशन ठीक हो गया । अब मैं 13 साल का हूं और बिल्कुल ठीक हूं ।

मंच का संचालन केंद्र प्रबंधक बीके प्रताप ने किया। उन्होंने कहा इस बीमारी के प्रति सबको सचेत रहने की आवश्यकता है। कैंसर प्रति सही जानकारी एवं जागरूकता हो तो सहज ही इस बिमारी से होने वाली मृत्यु दर को थामा जा सकता है।

 

 

 

 

Subscribe Newsletter