Hathras Brahma Kumaris Felicitate Corona Warriors for Selfless Services

Hathras ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Hathras felicitated the Corona Warriors in their area for their selfless service.  Police personnel,  Health care professionals, Social and Administrative workers and Media persons were amongst them.

The Brahma Kumaris sisters of Anandpuri Colony went to the workplaces of these Corona Warriors and felicitated them with flowers, Godly literature and Godly Food Offerings.  They urged the Corona Warriors to be very alert and positive while discharging their duties.  In order to deal with challenging situations, Rajayoga Meditation practice can be a great help.

Due to the coronavirus-induced nationwide lockdown, the Brahma Kumaris sisters have been providing meditation classes to the people using technological online tools such as video conferencing.

News in Hindi:

लम्बी लड़ाई में धैर्यता के गुण की आवश्यकता होती है …

“अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है” सामान्यतः किसी व्यक्ति, व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन कर रहे लोग यह नारा उपयोग में लाते हैं। लेकिन यह नारा लॉकडाउन 4 के खुलने के बाद कार्यान्वयित होता नजर आयेगा जबकि लोग जिले की सीमाओं, घरों से बाहर निकल कर जाने-अनजाने कोरोना संक्रमितों के मध्य कार्य व्यवहार करेंगे। ऐसे में दृढ़ इच्छाशक्ति , धैर्यता आदि गुणों की आवश्यकता होगी।

कोरोना से लड़ाई में कोई रोये ना इसके लिए प्रयासरत और अपनी सेवाओं पर कार्यरत कुछ पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर, समाजसेवियों तथा कोरोना से बचाव का संदेश जन-जन तक पहुँचाने में तत्पर मीडियाकर्मियों के उत्साहवर्द्धन के लिए ब्रह्माकमारी बहिनें. अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपरी कालोनी के. शान्ता बहिन के सानिध्य में सभी के कार्यस्थलों पर गईं तथा पुष्प, ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद भेंट कर इस महामारी की लड़ाई में शुभ भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर और अधिक ध्यान देने का आग्रह किया। विपरीत परिस्थतियों के बीच तनावमुक्ति के लिए आत्मिक स्वरूप तथा राजयोग का क्षणिक अभ्यास करने की सलाह दी।

ज्ञात हो कि लौकडाउन के नियमों के चलते सामाजिक, आध्यात्मिक गतिविधियों से सार्वजनिक रूप से परहेज रखते हुए ब्रह्माकुमारी बहिनों द्वारा फोन, इण्टरनेट आदि माध्यमों से साधकों के लिए राजयोग ध्यान आदि आध्यात्मिक गतिविधियों के अलावा आवश्यक वस्तुओं के आपसी सहयोग का क्रम जारी रहा था ताकि कोरोना की जंग के मध्य कोई रोये ना।

Subscribe Newsletter