“Happy Life, Healthy Society” Program by Brahma Kumaris, Faridabad

Faridabad ( Haryana ): The Brahma Kumaris center of Faridabad organized a social service program at sector 21D to welcome the campaign bus “Happy Life, Healthy Society”. The main theme of the day was how to achieve a happy society through spirituality.

The chief speaker on this occasion was BK Asha from Kanpur in Delhi. Chief Guest was Mr. Mohan Singh Bhatia, Social Service Union and Guests of honor were Mr. Mohan Lal Arora, President Shakti Sena Dal and Mr. Ishwar Das Arora, President of Gurudwara Saint Bhagat Singh and Charitable Trust.

Mr. R P Hans, President of the social upliftment club, and Mr. Satish Ahuja, Principal of DAV College, were also present.

BK Asha talked about ways to create a happy society, which is possible only when individuals live a value-based life.

BK Malti from Mumbai informed the audience about the objectives of the campaign.

The chief guest Mr. Mohan Bhatia praised the Brahma Kumaris and said that real social service is that which is done without any personal motive or gain.

All the guests were honored with trophies. The message of using spirituality for happiness was well received by all.

News in Hindi:

ब्रह्मा कुमारीज की ओर से समाज सेवा का सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन

सेक्टर 21.D में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज की ओर से समाज सेवा का बहुत सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था सुखी जीवन स्वस्थ समाज की स्थापना करना ये अभियान 28 अप्रैल से 16 जून तक जम्मू से मुम्बई तक जायेगा।जिसका मुख्य विषय था समाज सेवा द्वारा ईश्वरीय वरदानों की प्राप्ति जिसमें बहुत दूर-दूर से यात्रियों का आगमन हुआ ।जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में बी.के आशा दीदी  जो कि दिल्ली (खानपुर) से पधारीं हुई थी।जिन्होने बताया कि सुखी एवं स्वस्थ समाज की स्थापना कैसे हो। जब तक इन्सान में मूल्य नहीं होंगे तब तक वह सुखी व स्वस्थ नहीं रह सकता और न ही वह श्रेष्ठ समाज की स्थापना भी नक्हीं कर सकता।एवं मुम्बई से पधारीं माल्ती बहन ने अभियान की जानकारी देकर अवगत कराया ।जिसमें मुखय अतिथि के रूप में पधारे मोहन सिंह भाटिया (समाज सेवा संघ) उन्होने ब्रह्मा कुमारी संस्था की भूरी-भूरी प्रशंशा की और उन्होने बताया सच्ची समाज सेवा क्या है। जो निःस्वार्थ भाव से की जाये और जो दुखी हैं या गरीब हैं उनकी मदद करना हमारापरम कर्तव्य है। और Guest of honor के रूप में पधारे  मोहन लाल अरोडा जी जो कि(प्रेजीडेन्ट शक्ति सेवा दल) एवं ईश्वर दास अरोडा जी (प्रेजीडेन्ट गुरुद्वारा संत भगत सिंह एवं चेरीटेबल हाॅस्पीटल) उन्होने बताया आध्यात्मिकता द्वारा जीवन को सुखी बनाकर व्यक्तिगत बुराईयों और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना। और साथ ही साथ (लोक उत्थान क्लब के प्रेजीडेन्ट भ्राता आर.पी हंस जी डी.ए.बी काॅलेज के प्रन्सीपल सतीश अहूजा जी ने सभी आये हुए अतिथियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।सेक्टर .21.डी की प्रभारी बी.के प्रीती दीदी एवं  सेक्टर.19 की प्रभारी बी.के हरीश दीदी ने स्वागत् एवं धन्यवाद किया।

 

 

Subscribe Newsletter