“Happy Life, Healthy Society” Campaign in Bhopal

Bhopal ( Madhya Pradesh ): The “Happy Life, Healthy Society” Campaign organized by the Social Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation and the Brahma Kumaris reached Bhopal on the 50th day of its journey from Jammu to Mumbai.

On this occasion a grand reception was organised by the Brahma Kumaris Centre at Gulmohar colony in Bhopal.

Presiding over the reception, veteran social activist of Bhopal, Sri Govind Goyal, said that only by means of discipline in life shall we be able to overcome stress.

Addressing the gathering as Chief Guest, Sri Akhilesh Argal (IFS), Chief Executive Officer of the Happiness Department of the Government of Madhya Pradesh, said that real success in life not only helps us achieve our goal but also adds happiness to our life.

Speaking on the purpose of the campaign, BK Sarita from Delhi said that to have a healthy and happy life, we ought to bring balance in our life by combining materialism with that of spiritualism.

Showering blessings on all the Regional coordinators of the Social Service Wing, Rajyogini BK Bandana from Mumbai stated that the campaign aims at distributing the treasures of happiness, peace, and health — the sacrament of God — among all.

Among others social activists Atul Budholia, Sashi Budholia, Anita Mishra, and Kala Mohenji also expressed their good wishes.

A few social activists of Bhopal were honoured by Gulmohar centre-in-charge BK Dr. Reena. Among the campaigners BK Meenu from Mumbai and BK Priyanka from Delhi also shared their experience, while BK Rabendra thanked all the participants at the end of the programme.

News in Hindi: 

भोपाल: ब्रहमकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा “ राष्ट्रीय समाज सेवा अभियान” – खुशहाल जीवन एवम सुखी समाज”  जो 28 अप्रैल को जम्मू  से शुरू हो चुका है देश के विभन्न शहरो में होते हुए 16 जून 2019 को मुंबई में इस अभियान का समापन होगा । 21 मई 2019 को यह अभियान भोपाल पहुँचा जहां नवनिर्मित ध्यान सेंटर सुख शांति भवन में अभियान के साथ चल रहे बीके भाई बहनो का स्वागत किया गया। उसके बाद शहर में जगह जगह खुशनुमा जीवन एवम सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे मुख्य रूप से केंद्रीय जेल एवम  आर डी मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट समेलित हैं । अभियान के साथ चल रही बहनो ने बताया के कैसे खुशी ही स्वास्थ्य का मुख्य  आधार  है। जिसकी शुरुआत हमे खुद से करनी होगी  तथा  कैसे राजयोग ध्यान खुशनुमा जीवन बनाए   रखने में मदद करता है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला  में विभिन्न क्षेत्रों  में कार्यरत समाज सेवियों के लिए सुख शांति भवन में भी एक कार्यक्रम का आयजन किया गया । केंद्र संचालिका आधारणीय बीके नीता दीदी के नेतृत्व मैं   इस कार्यक्रम में लगभग 100 समाज सेवियों ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से रोटरी एवम लाइंस क्लब के सदस्य शामिल थे कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके वंदना दीदी ने बताया के अगर हम समाज को स्वस्थ एवम सुखी देखना चाहते हैं तो परिवर्तन की शुरुआत खुद में करनी होगी जिसके लिए बहनो ने महव्त पूर्ण बिन्दु देते हुए सभी से इस अभियान की पहल करने की प्रतिज्ञा भी  कराई कार्यकृम में अल्पना मिश्रा (President Rotary Club), दीपाली गुप्ता(President महिला vishya society), Chandralal chandani(President rotary club) विशेष रूप से पधारे। Chandra जी ने कार्यक्रम की सरहना करते हुए इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाये प्रशीत की अतिथियों को ईश्वरीय सौग़ात देकर कार्यक्रम का समपन्न किया गया ।

 

 

Subscribe Newsletter