Gwalior Brahma Kumaris Observe National Disability Day

Gwalior ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Gwalior observed National Disability Day as ‘Positive Thinking Day‘. Amarjeet Singh, Former Education Minister of UP and Current Chairman of All India Disabled Board, attended this program. He expressed his good wishes for this initiative by Brahma Kumaris and said that he is always willing to work for social welfare. Social service is his life’s calling.

Dr. Binu from Kanpur shared her beautiful experience with Rajayoga Meditation.  She found real peace in life with it.

BK Jyoti, Incharge of Golden World Retreat Center, Gwalior, welcomed everyone on this occasion.  She said that we can win over every fear by making the Supreme Soul our companion.

Many people benefitted from this program.  BK Rukmini, BK Suman, BK Bhavna, BK Jyoti, BK Kanchan, BK Shivkumar, along with other Brahma Kumaris brothers and sisters attended this event.

News in Hindi:

3 दिसंबर को राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को राजयोग द्वारा सकारात्मक सोच दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें चेयरमैन ऑल इंडिया डिसएबल बोर्ड आदरणीय अमरजीत सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री यूपी पधार, जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं सभी को दी और आश्वस्त किया समाज सेवा में सदा हम तत्पर हैं हमारा जीवन समाज सेवा के लिए है साथ ही डॉक्टर बीनू बहन  कानपुर से पधारी जिन्होंने राजयोग का बहुत ही सुंदर अनुभव सुनाया जब से वह संस्था से जुड़ी है उनको राजयोग द्वारा सच्ची मन की शांति प्राप्त हुई है

गोल्डन  वर्ल्डरिट्रीट सेंटर ग्वालियर प्रभारी ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी का स्वागत किया, धन्यवाद भी किया एवं समाज सेवा में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए संकल्प किया और साथ ही संदेश दिया कि हमें डर पर जीत पानी है और भगवान को सच्चा साथी बना कर जीवन को सुख शांति से संपन्न करना है इस कार्यक्रम में गोहद प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रुकमणी बहन ग्वालियर के अनेक सेवा केंद्रों से पधारे सुमन बहन, भावना बहन ज्योति बहन  कंचन बहन, शिवकुमार भाई, अरविंद भाई भी उपस्थित रहे सैकड़ों भाई बहनों ने लाभ लिया

Subscribe Newsletter