Governor and Chief Minister of Chhattisgarh to Address BK Webinar on International Yoga Day, June 21, 8:30 am

Raipur ( Chhattisgarh ):  On the occasion of International Yoga Day,  Brahma Kumaris will organize an online webinar on social media and youtube on

Sunday 21st June
at 8:30 am  IST 
 (India time)

Topic : The Necessity of Raja Yoga in the Present Circumstances

In a release issued by the Brahma Kumaris, it has been announced that Honorable Governor Ms. Anusuiya Uike, Chief Minister Bhupesh Baghel, Speaker of the Legislative Assembly Dr. Charan Das Mahant, Brahma Kumari Shivani , Brahma Kumari Usha  from Mount Abu, Dr. Shrimant Sahu, and Regional Director Brahma Kumaris BK Sister Kamla will address on this occasion. Sharada Nath will perform spiritual songs.

It is noteworthy that for the past 35 years, the third Sunday of every month has been celebrated by the Brahma Kumaris in 140 countries all over the world simultaneously and at the same time as International Yoga Day. On this day at 6:30 pm, in the world, all BKs together spread the vibrations of purity and peace in the whole world through Raja Yoga Meditation.

Online Rajayoga Anubhuti Camp from 22nd June

A free seven-day Rajyoga camp is being offered online by from 7 am to 8:30 am daily for those who wish to learn Rajyoga.

News in Hindi:

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेबीनार

रायपुर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा रविवार 21 जून को सुबह 8.30 बजे सोशल मीडिया यूट््यूब पर आनलाईन वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय होगा: वर्तमान परिस्थितियों में राजयोग की आवश्यकता।

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि वेबीनार को माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त, ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, माउण्ट आबू से ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, डॉ. श्रीमन्त साहू, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर कु. शारदा नाथ आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत करेंगी।

उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विगत 35 वर्षों से माह के तीसरे रविवार को पूरे विश्व के 140 देशों में एक साथ और एक ही समय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस दिन शाम को 6.30 बजे सारे विश्व में सभीे ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियाँमिलकर राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सारे विश्व में पवित्रता और शान्ति के प्रकम्पन फैलाते हैं।

22 जून से आनलाईन राजयोग अनुभूति शिविर

राजयोग सीखने के इच्छुक लोगों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे नि:शुल्क सात दिवसीय राजयोग शिविर का ऑनलाईन आयोजन किया गया है।

Subscribe Newsletter