Godly power is working through Brahma Kumaris : MLA of Rajgarh

Bapu Singh Tanwar, MLA of Rajgarh, Joins Brahma Kumaris to Honor Corona Warriors from Medical Fraternity

Rajgarh( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Rajgarh held a felicitation ceremony for the doctors of Civil Hospital in recognition of their distinguished services during the covid-19 pandemic.  This initiative was held under the ‘My Bharat, Healthy Bharat’ Campaign of Brahma Kumaris.

Preeti Yadav, IAS, and District Panchayat CIO; Kamal Chand Nagar, IAS, and Collector of Apar; Babu Singh Tanwar, MLA, Rajgarh; Raghunandan Sharma,  former MLA; Rashid Jameel, Congress District Secretary; BK Madhu, along with senior doctors of the district Hospital, were present on this occasion.

BK Madhu, while addressing the Corona Warriors on this occasion, said that these doctors had not only saved the lives of covid patients, but also gave them mental and emotional support. They had justified the saying ‘Doctor is next to God’ during the Corona times. They received the supreme treasure of people’s blessings during this time. She wished that they will continue to accumulate the treasure of happiness, peace, and compassion in the future as well. She urged them to teach meditation along with medicine to the patients.  This will keep both body and mind healthy.

Kamal Chand Nagar, Apar Collector, while praising the efforts of doctors and nurses, said that many nurses cancelled their weddings or joined work sooner then their maternity leave expired. All this deserves recognition.

Bapu Singh Tanwar, MLA, while referring to the services of different wings of Brahma Kumaris, said that Godly power is working through these sisters,  just like through these doctors and nurses.  This is highly appreciable.

Preeti Yadav, District Panchayat, CIO, said that the Corona period taught us a lot of lessons.  We must consolidate those and move forward.

Raghunandan Sharma, former MLA; Dr. R. S. Parihar, Civil Surgeon; Dr. S. Yadu, former CMHO and Eye Specialist; Dr. Sudhir Kalawat, MD, and a leading figure during the coronavirus pandemic, also shared their experiences and expressed gratitude to Brahma Kumaris.

Some 60 Corona Warriors, including prominent doctors, nurses, lab technicians, sweepers, and ward aids/caregivers, were felicitated with letters of appreciation, a shawl and Godly gifts on this occasion.  Journalists and members of the local Brahma Kumaris fraternity were also present.

News in Hindi:

*ब्रह्माकुमारी आश्रम में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का किया सम्मान* ”

ब्रह्माकुमारी आश्रम राजगढ़ में ” *मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान* ” *के अंतर्गत कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ के चिकित्सको एवं कोरोना वायरस का सम्मान समारोह* आयोजित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ (आईएएस) प्रीति यादव ,अपर कलेक्टर (आईएएस) कमल चंद नागर, राजगढ़ विधायक बाबू सिंह तंवर ,पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, कांग्रेस जिला महामंत्री राशिद जमील ब्रम्हाकुमारी मधु सहित जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने सभी कोरोना वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहां की आप सभी ने कोरोना के समय जब परिवार वाले भी छूने से डर रहे थे, ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का न सिर्फ इलाज किया, लेकिन उनको भावनात्मक व मानसिक रूप से भी संभल प्रदान किया। कोरोना की सेवाओं से “डॉक्टर के लिए नेक्स्ट टू गॉड” की संज्ञा आपने सही चरितार्थ करके दिखाई, इससे आपने सबसे श्रेष्ठ खजाना दुआओं का खजाना जमा किया है ।आगे भी जीवन में धन के साथ दुआ,खुशी ,शांति और दया का खाता जमा करते रहे यही हमारी शुभ आशायें हैं ।मरिजो को मेडिसन के साथ मेडिटेशन की शिक्षा भी दे जिससे मन और तन दोनों निरोगी होगे।
अपर कलेक्टर कमल चंद नागर ने डाॅक्टर व नर्सिंग सिस्टर की महिमा करते हुए कहां की बहुत सारी सिस्टर्स ने अपनी शादियों को तक कैंसिल किया, मेटरनिटी लीव पूर्ण होने से पहले ही अपनी सेवाओं में लौट आई इसके लिए यह सब निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है ।
विधायक बापू सिंह तंवर ने ब्रह्माकुमारीज के अलग-अलग प्रभावों के द्वारा की जाने वाली सेवाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इन बहनों के माध्यम से परमात्म शक्ति ही कार्य करा रही है, इसी प्रकार डॉक्टर व स्टाफ ने भी उस ईश्वरी शक्ति के साथ अतुलनीय सेवा की जो अति सराहनीय है ।
जिला पंचायत सीईओ प्रीति यादव ने कहां की कोरोना ने हमें बहुत सारी सीखे दी है, इसके बाद हम ज्यादा स्ट्रांग बने हैं इसलिए खराब समय को ही याद ना करें लेकिन इन सिखों को लेकर आगे बढ़े और ऐसे कार्यक्रमो से हमें और आगे बढ़ने की शिक्षा प्राप्त होती है।
पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ,सिविल सर्जन डाॅ.आरएस परिहार, पूर्व सीएमएचओ व आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस यदु एवं कोरोना में लीड रोल अदा करने वाले एमडी डाॅ.सुधीर कलावत ने भी अपने विचार व अनुभव शेयर किए एवं संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
इस सम्मान कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ आरएस परिहार, पूर्व सीएमएचओ डॉ एस यदु, एमडी डॉक्टर सुधीर कलावत, पीजीएमओ डॉक्टर एमके तिवारी, पैथोलॉजिस्ट डॉ धर्मेंद्र भदोरिया, डेंटल सर्जन डॉ देवाशीष मार्कोले, गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. पूजा तिवारी, गायनोकोलॉजिस्ट डॉ रीता यदु ,गायनोकोलॉजिस्ट डॉ अंजली शर्मा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर त्रिशा राणा, डॉ अजय सक्सेना, आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ अर्चना सक्सेना, डॉक्टर अंशिका जयसवाल ,आयुष डॉक्टर खेमराज कावड़कर व कोरोना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सिस्टर्स ,लैब टेक्नीशियन ,स्वीपर, वार्डवाय सहित लगभग 60 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र, शाल व ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधु व संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सबको ब्रह्माभोजन भी कराया गया।

Subscribe Newsletter