“Ghar Bane Mandir” : Brahma Kumaris Dhamtari Celebrate Navratri Festival

Dhamtari ( Chhattisgarh ): In connection with the Devi Navratri Festival, the Brahma Kumaris of Dhamtari, Chhattisgarh, arranged an online function to continue for all 9 days, “Ghar Bane Mandir” (Home Becomes Heaven). On the first day, invoking the Goddess at respective homes, BK Sarita, BK Prajakta, BK Aarthi and BK Mulesh launched the function by lighting the traditional lamps followed by an enchanting presentation of a cultural item.

Revealing the Spiritual meanings of Navratri, BK Prajakta said, “In perspective of accomplishment and disciplined practice, Sharada Navratri Festival is being given a great importance. It is a festival of rendering Spiritually and Mentally empowered. During Navratri, lamp burning consistently, taking vow and keeping vigil has a very great importance.” Explaining religious and scientific aspects of these, she highlighted Spiritual secrets behind it, saying, “When a lamp is burning it dispels all the darkness around, so also we must remember that I am a Soul within the body burning consistently and Light of Love, Peace and Power is spreading all around. Due to this, the evil forces like Lust, Anger, etc,. are absconding. During Navratri, Impure food eating is prohibited because it increases negative energy in the body. Now the climate is also changing, so in Scientific parlance also fasting has been given much importance. Similarly at present World Transformation is also taking place. It is changing from Kaliyug to Satyug ( Iron age to Golden Age ) hence Evil forces are also at their peak. The only way to safety from these demonic forces are taking Vow of Moral Thoughts and Meditation.”
Speaking about Jagran, keeping Vigilance, BK Prajakta further said, “The World Clock is showing the time presently as midnight, 12 o’clock. The Supernatural and Divine arrival of Shiva the Supreme Soul on Earth has already taken place, waking us up from the slumber of ignorance. As much Illumination of Wisdom comes in, Darkness of Vices vanish, Soul gets Lighter and Pure and the latent Powers in it get awakened.

News in Hindi:
आध्यत्मिक और मानसिक सशक्तिकरण का विशेष पर्व – नवरात्री
धमतरी: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ” घर बने मंदिर ” 9 दिवसीय नवरात्री महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया है। जिसमे नवरात्री के प्रथम दिन दिनांक 17 अक्टूबर शनिवार  संध्या 6  बजे अपने घरों में  शक्तियों का आवाहन कर ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी ,प्राजक्ता बहन,आरती बहन,मुलेश बहन द्वारा  दिप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुवा।
नवरात्री का आध्यत्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्मा कुमारी प्राजक्ता बहन ने कहा ,सिद्धि और साधना की दृष्टि से शारदीय नवरात्री को ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। यह आध्यत्मिक और मानसिक सशक्तिकरण का विशेष पर्व है। नवरात्री में अखंड दीपक ,व्रत,जागरण का बहुत महत्व है। इनके पीछे के धार्मिक ,वैज्ञानिक पहलूओं को बताकर  आध्यत्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए आगे प्राजक्ता बहन ने कहा जैसे दीपक के जलते रहने से अंधकार नष्ट हो जाता है ,आत्मा की स्मृति का अखंड दीपक जलता रहे अर्थात ये स्मृति रहे इस शरीर में विराजमान मैं चैतन्य दीपक आत्मा हु ,मुझ आत्मा से शांति ,प्रेम,शक्ति का प्रकाश चारो और फ़ैल रहा है। इससे अशुद्ध  शक्तिया जैसे काम,क्रोध आदि  भाग रही है।  नवरात्री में तामसिक भोजन का सेवन वर्जित रहता है क्यूंकि इनके सेवन से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ,इस समय मौसम का भी परिवर्तन होता है, इसलिए वैज्ञानिक दृष्टि से उपवास को महत्वपूर्ण माना गया है।  ऐसे ही वर्त्तमान समय सृस्टि परिवर्तन का समय चल रहा है। सृष्टि कलयुग से सतयुग की और शिफ्ट हो रही है ,इसलियआसुरी शक्तिया भी अभी चरम सिमा पर है। इनसे बचने का एक मात्र उपाय है व्रत  श्रेष्ठ संकल्पो का व्रत और मैडिटेशन।  जागरण का महत्व बताते हुए प्राजक्ता बहन ने आगे कहा वर्तमान सृष्टि रूपी घडी  करीब रात के १२ बजे का समय दिखा रही है। कलयुग के अंत में परमात्मा शिव  का इस धरा पर दिव्य और अलौकिक अवतरण हो चूका है। और हमें अज्ञान निद्रा से जगा रहे है। जितना ज्ञान की रौशनी हमारे में बढ़ती जाएगी विकारो का अंधकार ख़त्म होता जायेगा।, आत्मा लाइट हलकी पवित्र होती जाएगी। और इससे उसके अंदर की सुषुप्त शक्तिया जाग्रत होती जाएगी।
तो आइये सच्चे अर्थ में हम नवरात्री मनाये ,इस वर्ष हम बाहर तो नहीं जा पा रहे इसलिए हम अपने घर को ही मंदिर बनाये। आज सभी के घर में माँ का आगमन हुवा।  सभी ने ये ढृढ़ संकल्प भी किया की ९ दिन तक अखंड दीपक जलता रहेगा ,व्रत और जागरण होगा।   ब्रह्मा कुमारी प्राजक्ता बहन ने आगे कहा प्रतिदिन बताया जायेगा हमें कौनसा दीपक ,व्रत,और जागरण करना है। ेस्ली सभी अपने साथ डायरी पेन लेकर अवश्य बैठेंगे।  दिनांक 17 से 25  अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से brahmakumaris dhamtari You  tube चॅनेल पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। प्रतिदिन की लिंक भेजी जाएगी।सम्पर्क – 9993294712।
Phone no 07722 296033

Subscribe Newsletter