Free Eye Check-up Camp By Brahma Kumaris Jhojhu Kalan

Jhojhu Kalan( Haryana): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan, in collaboration with Pawan Dhir Eye Hospital, Bhiwani, held a free eye check up  camp for the masses. About 75 people got their eyes checked and free medicines on this occasion.

BK Vasudha, Incharge of the Brahma Kumaris in the region, while speaking on this occasion,  said that eyes are a very sensitive and important part of our body. We must take good care of it. We must check the health of our inner eye too and nurture it with spirituality. For this we must not see wasteful and negative sights. We must check these wasteful eye expenditures and make our eyesight divine.

Dr. Akshay and Dr. Anita checked the people and also shared tips for eye health.  They praised the efforts of the Brahma Kumaris Organization and said that such initiatives are praiseworthy.  Service to the elderly is real social service.

BK Vasudha and BK Jyoti, Incharge of the local Brahma Kumaris,  presented the team of doctors with Godly gifts.

News in Hindi:

झोझू कलां (हरियाणा ):- आंखें शरीर का महत्वपूर्ण व सूक्ष्म अंग है इसकी देखभाल अति आवश्यक है इसके साथ साथ अपने आंतरिक नेत्र को आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर जांच कर व्यर्थ और नेगेटिव को मिटा स्वयं के साथ समाज को दिव्य बनाना है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझू कलां शाखा के तत्वावधान में पवन धीर आंखों का अस्पताल भिवानी के सहयोग से झोझू कलां मैं आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। शिविर में 75 लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवा प्रदान की गई इस अवसर पर डॉक्टर अक्षय व डॉक्टर अनीता ने लोगों की आंखों की जांच कर उनकी देखभाल करने के उपाय बताएं। और उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा बुजुर्गों की सेवा वास्तव में सच्ची समाज सेवा है और आंखें मानव की अद्भुत प्रभु की देन है इस तरह के एक कैंप का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है। डॉक्टर्स की टीम को स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ईश्वरीय सौगात व प्रसाद भेंट की।

Subscribe Newsletter