Free Eye Camp by Brahma Kumaris, Kadma

Kadma( Harayana ): Local centre of Brahma Kumaris Kadma organised a free eye camp on the auspices of Bhiwani Hospital. On this occasion Opthalmologist Dr Parikhit examined the eyes of about two hundred patients and advised them to take care of eyes with extreme caution and save them from light and dust by using spectacles. Free medicine was also distributed among the patients.

Speaking on the occasion Brahma Kumaris Kadma Centre-in-charge BK Basudha told that we have to save both our physical and mental vision from negatives and waste so that our mind blossoms with positive thoughts to promote an environment of mutual cooperation and goodwill in the  society. Addressing the gathering BK Jyoti advised all that we ought to stop being evil eyed, since it ceases our internal power to discern. She told that like our physical eye we can heal our internal vision for making right judgement about people and it can be done by application of spirituality into our routine life.
News in Hindi:
कादमा (हरियाणा): आंख है तो जहान है इसलिए अपनी आंखों की देखभाल बड़ी सूक्ष्मता से करनी चाहिए यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में धीर आंखों का अस्पताल भिवानी के तत्वावधान में  आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सेवा केंद्र प्रभारी  ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए ।उन्होंने कहा कि अपनी बाह्य आंखों के साथ साथ आंतरिक मन की आंखों को भी व्यर्थ और अनावश्यक बातों से बचाना चाहिए जिससे हमारा मन सुमन बन जाएगा हमारे विचार सकारात्मक होंगे तभी समाज में आपसी सहयोग सद्भावना का वातावरण बनेगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ परीक्षित ने लगभग 200 लोगों की आंखों की बड़ी सूक्ष्मता से जांच की तथा आंखों की सावधानी के बारे में बताया ।उन्होंने आंखों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया धूप ,धूल आदि से बचाने के लिए चश्मा प्रयोग करने के लिए कहा । इस मौके पर ब्रह्माकुमारी  ज्योति बहन ने  कहां की आंखें हमारी कभी भी क्रिमिनल नहीं होनी चाहिए जिससे हम  सभी को एक समान दृष्टिकोण से देख सकते हैं  व्यवहार कर सकते हैं तभी हम समाज को भी एक नई रोशनी और रचनात्मक दृष्टिकोण दे सकते हैं उन्होंने कहा इसके लिए हमें अपनी भीतर की आंख से देखना होगा जिसके लिए हमें अपने दैनिक जीवन में अध्यात्म की अति आवश्यकता है ।धीर अस्पताल भिवानी द्वारा शिविर में निशुल्क आंखों की दवाई भी दी गई ।इस अवसर पर डॉक्टर परीक्षित की टीम के साथ साथ ब्रह्माकुमारी वसुधा ज्योति पूजा नीलम रेखा बहन तथा ब्रह्माकुमार अशोक धर्मवीर भगवत चंद्रभान दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter